आजमगढ़ : कुसुम लता बौद्ध के साथ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष द्वारा जातिसूचक और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर किया गया अपमान : अशोक यादव
1 min read
कहा पीडीए समाज का लगातार अपमान और शोषण कर रही भाजपा सरकार : सपा प्रवक्ता
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अशोक यादव ने एक सनसनीखेज खुलासे के हवाले से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विभिन्न न्यूज़ पोर्टलों के माध्यम से सामने आई खबर के अनुसार, आजमगढ़ के लालगंज यूनिट की भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष कुसुम लता बौद्ध, जो दलित वर्ग से हैं, के साथ पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय द्वारा जातिसूचक और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर कथित तौर पर अपमान किया गया।
अशोक यादव ने इस घटना को पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समाज के उत्पीड़न का उदाहरण बताते हुए भाजपा की दोहरी नीति पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “एक तरफ भाजपा बाबा साहब की जयंती मनाने का ढोंग करती है, वहीं दूसरी तरफ उसके नेता पीडीए समाज का लगातार अपमान और शोषण कर रहे हैं। सत्ताधारी दल के अंदर भी दलित समाज सुरक्षित नहीं है, तो और कहां सुरक्षित होगा?”
श्री यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पीडीए समाज हर जगह असुरक्षित है, चाहे वह सत्ताधारी दल में हो, विपक्ष में, थाने में, या संसद में। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की मनुवादी विचारधारा पीडीए समाज के शोषण और उत्पीड़न को बढ़ावा दे रही है।
सपा प्रवक्ता ने पीडीए समाज से एकजुट होकर इस उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने और योगी सरकार को सत्ता से बेदखल करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “पीडीए समाज को अब जागना होगा और इस शोषण से मुक्ति के लिए एकजुट होकर संघर्ष करना होगा।”
