दो माह पहले हुई थी शादी, सिर पर हथौड़ी मार पत्नी का किया कत्ल- पति फरार
1 min read
गोरखपुर। गुलरिहा इलाके के नारायणपुर टोला हीरागंज में बृहस्पतिवार भोर में पति ने हथौड़ी से मारकर पत्नी की हत्या कर दी। बचाने आए छोटे भाई अतीश पर भी हमला कर दिया। घटना स्थल पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। महिला की पहचान सरोज (25) के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक पति का नाम सतीश बताया जा रहा है। दो माह पहले ही दोनों की शादी हुई थी।
