इलाज के दौरान मासूम की मौत, पिता ने लगाया गंभीर आरोप
1 min readआजमगढ़। पति पत्नी के आपसी विवाद में ननिहाल में रह रहे रानी की सराय थाना क्षेत्र के टेंगरपुर गांव निवासी 3 वर्षीय हर्षित श्रीवास्तव की शनिवार की शाम लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना पर पहुंचे पिता ने बच्चे की मां के पक्ष के लोगों पर उसे जान से करने का आरोप लगाते हुए डायल 112 को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करते हुए विधिक कार्रवाई में जुट गई।
डूंगरपुर गांव निवासी राजेश श्रीवास्तव ने 2021 में अपनी पुत्री बबीता की शादी के महुवार गांव निवासी सत्यम श्रीवास्तव से की थी। शादी के कुछ दिन तक तो ठीक-ठाक था लेकिन उसके बाद सत्यम श्रीवास्तव आए दिन मेरी पुत्री को मारता पिटता था। उस दौरान मेरी पुत्री गर्भवती थी। इसके बाद हम लोगों को किसी तरह सूचना हुई तो हम लोग पुत्री को लिवा कर घर चले गए। हालांकि पहले हम लोगों ने काफी प्रयास किया की सुलह समझौता होकर दोनों सामान्य जीवन व्यतीत करें लेकिन सत्यम श्रीवास्तव व उसके परिवार के लोग नहीं माने। पति-पत्नी की विवाद का मामला न्यायालय में चल रहा है तभी से हर्षित अपने ननिहाल में रहता था। गुरुवार की रात अचानक उसकी तबीयत खराब हुई तो स्वजन शहर के एक निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। लखनऊ में केजीएमयू में इलाज के दौरान शाम को मौत हो गई। मौत की सूचना से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।