Latest News

The News Complete in Website

भीषण हादसा: एंबुलेंस पर पलटा गिट्टी लदा ट्रक

1 min read

गर्भवती समेत चार की मौत; जेसीबी से निकाले गए शव
मिजार्पुर। सोनभद्र के लोढ़ी अस्पताल से शनिवार की सुबह गर्भवती महिला को बनारस ले जाते समय एंबुलेंस पर गिट्टी लदा ट्रक पलट गया। हादसा अहरौरा-वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर ओवरब्रिज के पास हुआ। हादसे में एंबुलेंस सवार गर्भवती महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। भीषण हादसे को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। जानकारी के अनुसार, सोनभद्र के लोढ़ी अस्पताल से शनिवार की सुबह गर्भवती महिला को रेफर किया गया। गर्भवती महिला के परिवार के तीन सदस्य भी एंबुलेंस में बैठे थे। एंबुलेंस चालक अपने एक साथी के साथ सभी को लेकर बनारस अस्पताल जा रहा था।
इधर, सोनभद्र के क्रशर प्लांट से गिट्टी लोड कर वाराणसी की ओर तेज रफ्तार से जा रहा ट्रक ओवरब्रिज के पास एंबुलेंस के ऊपर पलट गया। एंबुलेंस सवार सभी लोग ट्रक पर लदे गिट्टी के नीचे दब गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस बचाव तथा राहत कार्य में जुट गई। जेसीबी और पोकलेन की मदद से मलबे के नीचे दबे लोगों को निकाला गया। हादसे में एंबुलेंस सवार गर्भवती महिला हीरावती देवी (25) निवासी कनहरा थाना ओबरा सोनभद्र, मालती देवी (40) निवासी जुगैल सोनभद्र, सूरज बली खरवार (27) निवासी कनहरा थाना ओबरा व रामू की मौत हो गई। कौशल कुमार खरवार उर्फ भाईलाल निवासी कनहरा थाना ओबरा सोनभद्र व भंडारी शर्मा निवासी संतनगर गुरमा थाना राबर्ट्सगंज घायल हो गए।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *