चौकीदार जवाब दे, सीमा के अंदर कैसे घुसे आतंकवादी
1 min read
अफजाल ने भाजपा पर किया तंज; कश्मीर को लेकर कही बड़ी बात
गाजीपुर। गाजीपुर के सपा सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि महीनों से दिल्ली की सरहद पर किसान खड़ा है। वह दिल्ली में नहीं घुस सकता, लेकिन जनता सवाल कर रही है कि कैसा चौकीदार है कि विदेशी आतंकवादी हथियारों से लैस होकर सैकड़ों किलोमीटर बॉर्डर से अंदर आकर बेगुनाहों की जघन्य हत्या कर वापस चले जाते हैं। कहा कि देश की जनता सब समझ चुकी है। अफजाल अंसारी बलिया के सपा सांसद सनातन पांडेय के आवास पांडेयपुर में पत्रकारों से मुखातिब थे। सपा सांसद ने सिंधू जल समझौते को स्थगित करने के सरकार के निर्णय को सिर्फ झुनझुना बताया।
कहा कि जल को कैसे रोका जा सकता है। इसके लिए हमने कोई सिस्टम बनाया है क्या? यह निर्णय जनता को बेवकूफ बनाने के लिए लिया गया है। पहलगाम की घटना से दस दिन पहले भाजपा के एक सांसद जन्मदिन मनाने के लिए वहां गए हुए थे। उन्हें भारी सुरक्षा मुहैया कराई गई थी, लेकिन उनके आने के बाद जहां हजारों पर्यटक पहुंचे हुए हैं वहां गोली का जवाब गोली से देने के लिए एक सिपाही भी तैनात नहीं था। अफजाल ने कहा कि अभी घटना में मारे गए बेगुनाह लोगों की अर्थी को अग्नि भी नसीब नहीं हुई थी कि आप बिहार वोट मांगने चले जाते हैं। कहा कि अब आर-पार करने का समय आ गया है। सरकार को चाहिए कि पाक अधिकृत कश्मीर जो भारत का हिस्सा है उसे फिर से भारत में मिला लिया जाए। इस पर फैसला होना चाहिए। इस मुद्दे पर हम सरकार के साथ खडे़ हैं।
