आज़मगढ़: दुकान में फंदे से लटकता मिला युवक का शव
1 min readआज़मगढ़। जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के गहजी कलवरिया गांव में शनिवार की सुबह युवक का दुकान में छत के चुल्ला में फंदे से लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी होने पर गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। अहरौला थाना क्षेत्र के गहजी कलवरिया गांव निवासी 46 वर्षीय संतोष चौबे उर्फ बबलू गांव के बाहर दुकान खोलकर डीजल बेचते थे। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। पत्नी और बच्चे बीमार चल रहे हैं। शुक्रवार की रात में वे घर से खाना खा कर दुकान पर सोने के लिए चले गए। शनिवार की सुबह दुकान के भीतर फंदे से लटकता उनका शव मिला। परिवार में मौत की सूचना मिलने पर कोहराम मच गया। वे तीन भाई में सबसे छोटा थे। उनका एक बेटा और एक बेटी हैं। घटना के बाद पत्नी रीता सहित परिवार के लोग रो रो कर बेहाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
