Latest News

The News Complete in Website

आजमगढ़ पुलिस ने खोए हुए 106 एण्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद कर मोबाइल स्वामियों को सौंपे

1 min read

आजमगढ़। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि जनपद पुलिस द्वारा खोए हुए कुल 106 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 20 लाख रुपए) बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 से अब तक कुल 1661 (वर्ष 2025 में कुल 436) एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 03 करोड़ रुपए) बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि नागरिकों के गुमशुदा/खोये हुए मोबाइल फोन बरामद किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुमशुदा मोबाइल धारकों द्वारा सीईआईआर पोर्टल पर आनलाइन अपनी शिकायत दर्ज की जाती है, जिन्हे बरामद करने हेतु सीसीटीएनएस प्रभारी जनपद आजमगढ़ को निर्देशित किया गया था।
जनपद में माह फरवरी 2024 से गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें गुमशुदा मोबाइल धारकों द्वारा सीईआईआर पोर्टल पर आनलाइन अपनी शिकायत दर्ज की जाती है। जनपद पुलिस द्वारा माह फरवरी 2024 से माह मार्च 2025 तक कुल 1555 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 02 करोड़ 80 लाख रुपएं) बरामद कर मोबाइल फोन स्वामियों को सुपुर्द किये जा चुके है। इसी क्रम में माह अप्रैल में जनपद पुलिस द्वारा खोए हुए कुल 106 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 20 लाख रुपए) को सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से बरामद किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि रिजर्व पुलिस लाइन में बरामद एण्ड्रायड मोबाइल फोन को प्रत्येक स्वामियों को सुपुर्द किया गया है। इस तरह विगत 15 माह में कुल 1661 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 03 करोड़ रुपए) को बरामद कर मोबाइल फोन स्वामियों को सुपुर्द किया गया है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *