होटल में मिला शिक्षक व नाबालिग छात्रा का शव
1 min read
पुलिस-फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी
अलीगढ़। अलीगढ़ के रोरावर थाना अंतर्गत खेरेश्वर धाम के पास ओयो होटल रॉयल रेस्पाइट में शिक्षक व नाबालिग छात्रा का शव कमरे में मिला है। शव मिलने की सूचना पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम पहुंच गई है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोरावर थाना क्षेत्र में ओयो होटल रॉयल रेस्पाइट है। उसमें एक युवक और उसके साथ में एक नाबालिग छात्रा ने कमरा लिया। कमरे में बहुत देर तक कोई आवागमन न होने पर होटल वालों को कुछ शक हुआ। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने होटल पहुंचकर कमरे का दरवाजा खोला तो देखा कि एक युवक व एक छात्रा का शव वहां पड़ा हुआ था। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने दोनों के शवों का कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी।
ओयो होटल रॉयल रेस्पाइट अलीगढ़रोरावर थाना क्षेत्र के खेरेश्वर हाईवे राजमार्ग स्थित 5 मई को शाम शाम 5:30 के करीब ओयो होटल रॉयल रेस्पाइट में एक प्रेमी जोड़े ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर जान दी। घटना की सूचना पर थाना पुलिस, एसपी सिटी मयंक पाठक, फोरेंसिक टीम व पुलिस बल के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी कर मृतक नाबालिक छात्रा और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि मृतक युवक रोरावर थाना क्षेत्र का 24 वर्षीय निवासी था। परिजनों ने बताया कि वह मेलरोज स्थित एक निजी स्कूल में शिक्षक था। उसी स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 8 की 14 वर्षीय छात्रा बन्ना देवी क्षेत्र की थी। छात्रा शिक्षक के यहां घर पर ट्यूशन पढ़ती थी। आज सुबह छात्रा घर से बैग लेकर स्कूल पढ़ने के लिए गई थी। स्कूल से शिक्षक छात्रा को लेकर रोरावर क्षेत्र के खेरेश्वर हाईवे स्थिति ओयो होटल रॉयल रेस्पाइट लेकर पहुंच गया। होटल में छात्रा का नाम बदलकर एंट्री मिली थी। बताया जा रहा है कि वह दोनों फिर कमरे से बाहर नहीं आए। दोनों ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। शाम को जब होटल वालों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। तब पुलिस ने पहुंचकर कमरे का दरवाजा खुलवाया। कमरे में युवक का शव जमीन पर और छात्रा का शव बैड पर पड़ा था। बताया जा रहा है कि मृतक ने मरने से पहले अपने दोस्त को फोन कर होटल बुलाया। दोस्त होटल पहुंचा तो होटल वाले कुछ नहीं बता रहे थे। दोस्त ने दबाव डाला तब दूसरी चाबी मंगवाकर देखा गया तो सब सामने आ गया। अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
