हर्ष फायरिंग, आरोपी के बेटे सहित दो को लगी गोली
1 min read
ग्रामीणों ने बरातियों को बनाया बंधक; एक की हालत गंभीर
बलिया। बलिया के भीमपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवा रत्ती पट्टी के मौजा नेवादा गांव में बीती रात आई बारात में हर्ष फायरिंग के दौरान पिता द्वारा चलाई गई गोली से बेटा सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बरात में अफरातफरी मच गई। परिजनों ने इलाज के लिए पीएचसी नगरा भर्ती कराया। चिकित्सको ने स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन बेहतर इलाज को मऊ स्थित निजी अस्पताल में लेकर चले गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच बंदूक व फायरिंग करने वाले को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के अनुसार, नेवादा (फरहा लौकी) गांव निवासी विशेश्वर राम की लड़की की शादी में मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के पिपरौता से बरात आई थी। द्वारपूजा होने के बाद बरातियों को जलपान कराया जा रहा था। इसी बीच बराती पक्ष के शिवशंकर ने अपनी एक नाली बंदूक से हर्ष फायरिंग किया। लड़की पक्ष के लक्ष्मण कुमार (25) पुत्र रूपचंद्र प्रसाद के जांघ में गोली लग गई। वहीं, बगल में खड़े शिवशंकर के छोटे बेटे शिवम कुमार (14) के गर्दन के पास लग गई। इसकी खबर लगते ही बारात में भगदड़ मच गई। गांव वालों ने बरातियों को बंधक बना लिया। घायल को उपचार के लिए नगरा पीएचसी लेकर गए ,जहां से हालत गंभीर होने पर मऊ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। लक्ष्मण की हालत गंभीर बनी हुई थी। घटना की खबर लगते ही भीमपुरा, उभांव व नगरा थाना की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच, बरातियों को छुड़ाया और समझाकर लड़की की शादी कराई गई। पुलिस ने असलहा सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस बाबत थाना प्रभारी मदन पटेल ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है।
