ट्रक की टक्कर से ऑटो पलटा, छ: लोगों की मौत…तीन गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती
1 min read
हरदोई। हरदोई जिले के कासिमपुर थाना क्षेत्र में संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे के बाद ऑटो पलट गया, जिसमें दबकर ऑटो सवार छह लोगों की मौत हो गई। संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर बड़ी संख्या में ऑटो चलते हैं।
इसी तरह का एक ऑटो बृहस्पतिवार को नौ सवारियां लेकर संडीला की तरफ जा रहा था। हरदलमऊ गांव के पास ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। ऑटो में सवार छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीन घायलों को अस्पताल भेजा गया है। पुलिस जांच की कार्रवाई में जुटी है।
