Latest News

The News Complete in Website

जयमाल के बाद दुल्हन ने किया ये कांड… पुणे के दूल्हे और बरातियों को ही बना लिया बंधक; 40 हजार देकर छूटे

1 min read

गोरखपुर। चिलुआताल इलाके से चौरीचौरा इलाके में गई बरात को बंधक बनाकर रुपये वसूलने का मामला सामने आया है। दूल्हे के पिता का आरोप है कि जयमाल के बाद ही दुल्हन किसी के साथ चली गई थी। इसके बाद उल्टे बरातियाें को ही बंधक बना लिया गया। खाना और टेंट का किराया देने के बाद बुधवार को जाने दिया गया। चिलुआताल के काजीपुर निवासी अमरजीत ने बताया कि चौरीचौरा इलाके की युवती के साथ बेटे ओमप्रकाश की शादी तय हुई थी। 13 मई 2024 को फलदान कार्यक्रम संपन्न हुआ। लड़की के घरवालों से बातचीत कर एक साल बाद 13 मई 2025 को शादी की तारीख तय की गई थी।

इस बीच बेटे से प्रतिदिन लड़की से फोन पर बातचीत होती रही। उन्होंने बताया कि 13 मई को चौरीचौरा इलाके के गांव में बरात शाम सात बजे पहुंची। नाश्ता पानी करने के बाद नाचते गाते लड़की के दरवाजे पर बराती पहुंचे। इसके बाद लड़के और लड़की का जयमाल कार्यक्रम संपन्न हुआ।

शादी का कार्यक्रम आगे बढ़ा और भसुर दरवाजे पर पहुंचे। इस दौरान लड़की पक्ष के लोग कम आभूषण लाने की बात को लेकर बहस करने लगे। तब उन्हें समझाकर शांत कराया गया। फिर शादी में चढ़ाने के लिए गए कपड़ों की गुणवत्ता को लेकर विवाद करने लगे। इसी बीच खड़ी एक महिला ने बताया कि दुल्हन कहीं चली गई है। इसलिए लड़की के घरवाले ऐसी हरकत कर रहे हैं। तब पूछताछ की तो बात सही निकली। इसके बाद लड़की के घरवाले बंधक बना लिया। पूरी रात बंधक के बाद सुबह कहीं से इंतजाम करके 40 हजार रुपये लड़की के घरवालों को दिया तब वहां से मुक्ति मिली। वहीं दूल्हा ओमप्रकाश प्रसाद ने बताया कि शादी के दिन भी जयमाल कार्यक्रम में लड़की के गले में वरमाला पहनाई थी। इसके बाद वह घर के अंदर चली गई। एक घंटे के बाद ही उसके कहीं चले जाने की खबर आई। बताया जा रहा है कि अमरजीत का पूरा परिवार पुणे में रहता है। परिवार शादी की वजह से ही गांव आया था।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *