Latest News

The News Complete in Website

ससुरालवालों ने वसूले 25 लाख रुपये, आपबीती बताकर रोया युवक और फिर कर ली आत्महत्या, वीडियो वायरल

1 min read

शाहजहांपुर। शाहजहांपुर में पत्नी के आत्महत्या करने के बाद ससुराल के लोगों ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया। केस वापस लेने के नाम पर ससुराल के लोगों ने लाखों रुपये वसूल लिए। डिमांड खत्म न होने से परेशान युवक ने फंदे से लटककर जान दे दी। मरने से पहले युवक ने फेसबुक पर एक वीडियो भी अपलोड किया, जिसमें उसने अपने ससुरालवों पर आरोप लगाए और अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। अल्हागंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला बगिया निवासी 28 वर्षीय सुधीर राठौर ने घर पर अकेला रहता था। 2019 में उसकी शादी हुई थी। दस फरवरी 2023 को पत्नी ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। रविवार रात करीब आठ बजे सुधीर राठौर ने फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया। इसमें सुधीर कह रहा है कि वह अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा है। उसकी पत्नी की मौत के बाद ससुराल वालों ने उसके खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। सुधीर के मुताबिक केस वापस लेने और राजीनामे के नाम पर उसकी सास, साले, साढ़ू आदि उससे 25 लाख रुपये ले चुके हैं। अब भी 15 लाख रुपये मांग रहे हैं। केस के गवाह भी रुपये मांग रहे हैं। इस वजह से वह बहुत अवसाद में है, जिसके चलते वह अपनी जान दे रहा है। उसकी मौत के जिम्मेदार उसके ससुराल वाले हैं। इतना कहकर वह रो पड़ा। सुधीर राठौर की तीन वर्ष की बेटी शिवांशी परिवार के साथ रहती है। उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि फरवरी 2023 में युवक पर दहेज हत्या का मामला दर्ज हुआ था, जिसमें वह जेल भी जा चुका था। आत्महत्या और वीडियो के संबंध में जांच कर आगे कार्रवाई की जाएगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *