कार से दो बार कुचलकर नोएडा के इंजीनियर की हत्या
1 min read
दो दोस्त घायल, शादी में डांस करते समय हुआ था बखेड़ा
बागपत। खेकड़ा कस्बे के पाठशाला मार्ग पर श्यामला फार्म हाउस में शादी समारोह में डीजे पर डांस करते समय हुए झगड़े के बाद कार से कुचलकर इंजीनियर मोहित (25) की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई। मोहित के साथी लक्की और दीपक कार की टक्कर लगने से घायल हो गए, जिनका उपचार कराया गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। कस्बे के मोहल्ला अहिरान निवासी भानू यादव ने बताया कि उसका बड़ा भाई मोहित नोएडा की कंपनी में इंजीनियर था। वह सोमवार रात अपने दोस्त लक्की और दीपक के साथ श्यामला फार्म हाउस में बबलू शर्मा के बेटे के शादी समारोह में शामिल होने गया था। वहां पर डीजे पर डांस के दौरान नोएडा से आए युवकों से मोहित का झगड़ा हो गया। वहां लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया दिया। इसके बाद मोहित अपने साथी लक्की, दीपक के साथ घर जाने के लिए फार्म हाउस से बाहर आया तो दूसरे पक्ष के युवक भी बाहर आ गए। वहां पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। पाठशाला मार्ग पर काफी देर तक हंगामा चलता रहा। लोगों ने फिर मामला शांत कराया तो मोहित और उसके साथी अपनी गाड़ी में बैठने लगे। आरोप है कि तभी दूसरे पक्ष के युवक ने अपनी गाड़ी से मोहित, लक्की और दीपक को टक्कर मार दी। इससे मोहित सड़क पर गिर गया तो चालक ने वापस गाड़ी घुमाकर मोहित के ऊपर दो बार पहिया चढ़ा दिया और वहां से गाड़ी लेकर भाग गया। घायल मोहित को लेकर सोनीपत अस्पताल जाने लगे, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। वहीं टक्कर मारने से घायल लक्की और दीपक का निजी अस्पतालों में उपचार कराया गया। भानू ने बताया कि साथी अगर लक्की को गाड़ी के अंदर न खींचते तो चालक उसे भी कुचल देता।
