एक करोड़ की रिश्वत मामले में निकांत जैन को मिली जमानत, इकाई लगाने के नाम पर कंपनी से मांगी थी रकम
1 min read
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सोलर ऊर्जा के कल पुर्जे बनाने वाली कंपनी की इकाई से एक करोड़ की रिश्वत लेने के आरोपी निकांत जैन को शुक्रवार को जमानत मिल गई। इससे पहले भ्रष्टाचार निवारण के विशेष न्यायाधीश सत्येंद्र सिंह ने कस्टडी में देने से इंकार करते हुए पुलिस की अर्जी खारिज कर दी थी। कुछ दिन पहले ही एसआईटी ने निकांत जैन के खिलाफ करीब 1600 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी।
