पति ने पानी से धोया पत्नी का सिंदूर, बोला- अब तुम आजाद हो… जिंदगी से चली जाओ; प्रेमी के साथ पकड़ी गई थी
1 min read
वाराणसी। कपसेठी थाना क्षेत्र के वाराणसी-भदोही मार्ग पर मटुका नाला के पास शुक्रवार की दोपहर फिल्मी अंदाज में लबे सड़क हुई एक घटना को देखकर लोग हक्का-बक्का रह गए।
बताया जाता है कि भदोही जिले के एक प्रतिष्ठित मौर्या परिवार की बहू एक सप्ताह पूर्व वाराणसी स्थित अपने मायके आई थी। वहां से अपने प्रेमी के साथ कार में बैठकर घूम रही थी। तभी इसकी जानकारी कहीं से उसके पति को हो गई।
पति अपने अन्य साथियों के साथ उसका पीछा करते हुए मटुका नाले के पास अपनी कार से उसके वाहन को ओवरटेक कर रोक लिया। पति को सामने देख विवाहित हक्का-बक्का हो गई। घबराकर उसे तरह-तरह की सफाई देने लगी लेकिन पति ने उसकी एक बात को नहीं माना।
यह बातचीत चल ही रही थी कि पति ने बिना कुछ कहे अपनी कार से एक बोतल पानी निकाल विवाहिता की मांग को लबे सड़क धो डाला। यह कह कर चलता बना कि मैं तुझे अपने जीवन से आजाद करता हूं। तुम जैसे चाहो, जिसके साथ चाहो, उसके साथ अपनी जिंदगी बिता सकती हो। अब मुझे तुम्हारी कोई आवश्यकता नहीं है।
इस बीच वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। जब लोग घटना में बीच बचाव करना चाहे तो युवक उन लोगों को डाटते हुए कहा कि यह मेरे और मेरे पत्नी के बीच का व्यक्तिगत मामला है। इसमें किसी से कोई मतलब नहीं है। दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज में हुई इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
