मोबाइल टावर पर चढ़कर युवक ने लगाए पत्नी पर बेवफाई के आरोप, पुलिस ने 6 घंटे बाद उतारा
1 min read
गोरखपुर। गोरखपुर के गोला इलाके में शनिवार दोपहर एक चौराहे पर स्थित मोबाइल टावर पर चढ़कर एक युवक ने हंगामा मचा दिया। युवक ने अपनी पत्नी पर बेवफाई का आरोप लगाते हुए टावर से चिल्ला-चिल्लाकर अपनी व्यथा सुनाई और पत्नी के कथित प्रेमी को बुलाने की मांग की। करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने रात आठ बजे उसे समझा-बुझाकर नीचे उतारा। इस घटना के बाद गोला थाने में पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद ने पुलिस को भी उलझाए रखा।
जानकारी के अनुसार, गोला इलाके के एक गांव का रहने वाला युवक दोपहर करीब दो बजे चौराहे पर पहुंचा। कुछ देर इधर-उधर टहलने के बाद वह अचानक मोबाइल टावर पर चढ़ गया और अपनी पत्नी पर बेवफाई का आरोप लगाते हुए चिल्लाने लगा। उसने पुलिस को बताया कि वह पहले मर्चेंट नेवी में काम करता था, लेकिन बाद में घर लौटकर मशरूम की खेती शुरू की। पत्नी को नर्सिंग कोर्स कराने के लिए उसने अपनी डेढ़ बीघा जमीन बेच दी और शहर में उसके नाम पर जमीन भी खरीदी। पत्नी के लिए रूस में नर्सिंग की पढ़ाई के लिए पासपोर्ट बनवाया। वर्तमान में पत्नी शहर के एक निजी अस्पताल में कार्यरत है, जहां एक अन्य युवक से उसकी नजदीकी की बात सामने आने पर वह उसे छोड़कर चली गई। युवक ने पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई न होने से आहत होकर उसने यह कदम उठाया।
वहीं, गोला पुलिस ने युवक की पत्नी को बुलाकर पूछताछ की। पत्नी ने पति के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि शादी के बाद पति ने उसकी पढ़ाई पर कुछ खर्च जरूर किया, लेकिन इसके बदले उसने कई जुल्म भी ढाए। पत्नी ने आरोप लगाया कि शादी को 10 साल से ज्यादा हो गए हैं और पति का कहना था कि पहला बच्चा लड़का ही होगा। इस जिद के चलते उसने गर्भ में 10 बच्चों को दवा देकर मार दिया। पत्नी ने बताया कि वह चार साल से अलग रह रही है, लेकिन पति वहां भी आकर उसका शोषण करता है। इसके बावजूद उसने पति का बीएससी में दाखिला करवाया और उसकी फीस भी भरी, लेकिन पति अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और गलत आरोप लगाता रहा।
पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
