भाजपा जिलाध्यक्ष का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
1 min read
जिलाध्यक्ष ने दी सफाई, कहा मैंने मदद की
गोंडा। गोंडा जनपद में एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। अपत्तिजनक वीडियो भाजपा कार्यालय का बताया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरे से रिकार्ड किए गए वीडियो में एक व्यक्ति कुर्ता पैजामा व गले में भगवा गमछा डाले भाजपा जिला कार्यालय की सीढ़ियों पर एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आ रहा है। कैमरे के रिकार्डिंग के अनुसार वीडियो 12 अप्रैल 2025 को शाम नौ बजकर 39 मिनट पर रिकॉर्ड किया गया है। वायरल वीडियो के संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर बमबम ने स्वीकार किया कि वीडियो में वह एक महिला कार्यकर्ता के साथ हैं। महिला कार्यकर्ता को चक्कर आ गया था, उन्होंने सिर्फ उसकी मदद की।
मामला बड़े रसूखसदार से संबधित होने के कारण कोई कुछ खुलकर बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन दबी जुबान से कई तरह की बातें की जा रही है। पार्टी के पदाधिकारी भी इस हरकत की निंदा कर रहे हैं, और इससे पार्टी की छवि धूमिल होने की बात कही जा रही है।
जिले में वायरल आपत्तिजनक मामले में संबंधित पार्टी के एक बड़े नेता ने प्रदेश अध्यक्ष से शिकायत करते हुए जिलाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अपना नाम गोपनीय रखते हुए मामले की जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसे कृत्य से पार्टी की छवि धूमिल हुई है। और पार्टी के कार्यकर्ताओं का भी मजाक बनाकर ट्रोल किया जा रहा है।
