Latest News

The News Complete in Website

अस्थि विसर्जन से पहले गंगा में डूबे दो भाई व भतीजा

1 min read

घरवालों की चीखें और सिसकियों ने हर किसी को झकझोर दिया

अमेठी। यूपी के अमेठी के एक परिवार के लोग रविवार की सुबह पिता की अस्थि विसर्जन के लिए रायबरेली के डलमऊ स्थित रानी शिवाला गांगा घाट गए थे। वहां अस्थि विसर्जन से पहले स्नान करते समय दो भाई और भतीजा डूब गए। जब तक स्थानीय गोताखोर और नाविकों ने उन्हें निकाला, उनकी मौत हो गई। घटना से घर में कोहराम मच गया।

मामला जगदीशपुर क्षेत्र के पालपुर गांव का है। गांव निवासी रामकिशोर कौशल का शुक्रवार को बीमारी के चलते निधन हो गया था। शनिवार को उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव गडरियाडीह में किया गया। रविवार की सुबह करीब 7 बजे बेटे चंद्रमा कौशल, चंद्र कुमार कौशल व चंद्र प्रकाश और नाती विधिचंद्र कौशल, बालचंद्र कौशल, धरमचंद्र कौशल व भतीजा अनिल कौशल प्रपौत्र आयुष कौशल और अर्यांश संग निजी वाहन से अस्थि विसर्जन के लिए रायबरेली के डलमऊ स्थित रानी शिवाला घाट गए थे।

यहां गंगा नदी में स्नान के दौरान चंद्र कुमार कौशल (60) गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उन्हें बचाने के लिए बालचंद्र कौशल (42) और उनका बेटा अर्यांश (13) नदी में कूद गए। लेकिन, उन्हें बचाने की बयाज तीनों नदी में डूब गए। मौके पर मौजूद गोताखोरों और नाविकों ने देखा तो छलांग दी। उन्होंने तीनों को बाहर निकाला। आनन फानन तीनों को अस्पताल ले जाया गया। वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

घटना की खबर गांव पालपुर पहुंची तो घर में कोहराम मच गया। गांव के लोग एकत्र हो गए। कुछ लोग तत्काल रायबरेली के लिए रवाना हो गए। घरों में महिलाओं का रो रोकर बुरा हाल है। दो भाई और एक भतीजे की मौत से गांव में मातम पसर गया। रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे। देर शाम तक तीनों के शव गांव पहुंचने की संभावना है। सोमवार को पैतृक गांव गडरियाडीह में तीनों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *