प्यार में पागल आशिक ने प्रेमिका के घर के बाहर खुद पर पेट्रोल डाल लगाई आग, शादी न होने के थे दो कारण
1 min read
सागरपाली। यूपी के बलिया स्थित फेफना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने किशोरी के घर के सामने खुद के शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। बताया जा रहा है कि वह किशोरी से एक तरफा प्यार करता था। आसपास के लोगों ने बचाने का प्रयास किया, तब तक वह आग की चपेट में आ गया। इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने वाराणसी को रेफर कर दिया। पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अल्पसंख्यक समुदाय का एक युवक गांव के ही एक नाबालिग से एक तरफा प्यार करता था। शादी के लिए कई बार प्रयास किया। किशोरी के परिजन नशेड़ी और गैर बिरादरी की बात कह कर शादी से इनकार कर दिया। युवक कुछ माह से गुजरात में प्राइवेट नौकरी करता था। मंगलवार की सुबह गांव पहुंचा। परिवार के सदस्यों से मिलने के बाद गांव के नई बस्ती स्थित किशोरी के घर के बाहर जरकिन से भरा पेट्रोल लेकर पहुंचकर नाबालिग को बाहर बुलाने लगा। किसी के न आने पर शरीर पर पेट्रोल उड़ेल लिया। आस-पास के लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन युवक ने तब तक आग लगा ली। आग की लपटों में घिर कर युवक बुरी तरह झुलस गया। लोगों ने बोरा व कपड़ा डालकर आग बुझाने के बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया। थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि युवक एक नाबालिग से एक तरफा प्यार करता था। परिजनों के मना करने पर बाहर से घर पहुंचकर किशोरी के घर पहुंचकर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली।
