Latest News

The News Complete in Website

बड़ा हादसा: बकरों से लदा कैंटर डिवाइडर से टकराया, पिता-पुत्र समेत चार की मौत, छह घायल

1 min read

अलीगढ़। थाना गभाना के अलीगढ़-दिल्ली हाईवे पर 1 जून तड़के 3.30 बजे बकरों से लदा कैंटर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। एक अन्य कैंटर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी। दोनों हादसों में पिता-पुत्र समेत एटा के चार लोगों की मौत हो गई। छह लोग घायल हुए हैं।

थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि एटा के कस्बा मारहरा के पशु व्यापारी कुछ लोगों के साथ दो कैंटरों में बकरे-बकरियां, भेड़ लादकर दिल्ली बेचने के लिए जा रहे थे। एक कैंटर पर छह और दूसरे कैंटर पर पांच लोग सवार थे। बकरों से लदा आगे चल रहा एक कैंटर गभाना हाईवे के गांव भुकरावली के पास पहुंचा, तभी तेज रफ्तार कैंटर बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गया।

कैंटर के ऊपर बैठे छह लोग झटके से नीचे गिर गए, जिसमें हजारी लाल (65) की मौके पर मौत हो गई, जबकि इनके बेटे अमर सिंह (32) और हरीशचंद्र निवासी मारहरा एटा को मेडिकल कॉलेज में मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में विमल, सतेंद्र और गुड्डू घायल हुए हैं।

दूसरा हादसा दुर्घटनास्थल से तीन किलोमीटर पहले हाईवे पर ही गांव भांकरी के समीप हुआ। पीछे आ रहे कैंटर की गभाना क्षेत्र में ही एक स्थान पर सीएनजी खत्म हो गई थी। वह कैंटर में बैठे थे कि उन्हें जानकारी मिली कि उनका आगे चल रहा कैंटर पलट गया है। इस पर वह एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में लिफ्ट लेकर दुर्घटनास्थल पर जा रहे थे कि एक अन्य कैंटर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी, जिसमें रूपेंद्र निवासी मारहरा एटा की मौत हो गई। यशवीर, महाराज सिंह और दीपक घायल हो गए। घायलों में दो को जिला अस्पताल और बाकी को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *