पुलिस और बदमाशों के बीच तड़तड़ाईं गोलियां, तीन बदमाशों को लगी गोली
1 min read
जौनपुर। जौनपुर जिले में पुलिस व बदमाशों के बीच जमकर फायरिंग हुई। तीन स्थानों पर मुठभेड़ हुई। जिसमें तीन बदमाशों को गोली लगने के बाद पुलिस ने दबोच लिया। बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
पुलिस संग मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार
खेतासराय पुलिस की रविवार की देर रात एक बदमाश संग थाना क्षेत्र के ग्राम भुड़कुडहा में मुठभेड़ हो गई। इसमें बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी जिससे वाह घायल हो गया। पुलिस ने उसे सीएचसी सोंधी पर इलाज के लिए भर्ती कराया। बदमाश पर जिले के तीन थानों में चार मुकदमे दर्ज हैं। बदमाश के पास से एक तमंचा, तीन खोखा और एक मोटर साइकिल बरामद हुई है।
थानाध्यक्ष खेतासराय रामआसरे रायने बताया कि रविवार की देर रात उनकी एक टीम सोंगर बॉर्डर पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक संदिग्ध बाइक सवार आजमगढ़ की ओर से आता दिखा। जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो उसने चौकी प्रभारी के पर बाइक चढ़ाने का प्रयास किया और गाली देता हुआ तेज गति से मानीकला की तरफ भागने लगा।
चौकी प्रभारी ने उसका पीछा किया और थानाध्यक्ष को सूचना दी। थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ सरायख्वाजा बॉर्डर से भुडकुडहा गांव होते हुए मानीकला की तरफ बढ़े। इसी दौरान एक स्कूल से करीब 200 मीटर पहले संदिग्ध बाइक सवार ने खुद को घिरा देखकर बाइक मोड़कर भागा तो अनियंत्रित होकर गिर पड़ा।
पुलिस ने उसको चेतावनी देते हुए रुकने के लिए कहा तो उसने तमंचे से पुलिस पर फायर कर दिया। गोली थानाध्यक्ष के कान के पास से निकल गई। पुलिस ने दोबारा चेताया लेकिन उसने फिर फायर किया। इस पर जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी बदमाश पर गोली चलाई। उसके बाएं पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।
बदमाश ने अपना नाम मनीष यादव निवासी बहरीपुर थाना जलालपुर जौनपुर बताया। बदमाश को पुलिस अभिरक्षा में लेकर उपचार के लिए पीएचसी सोंधी खेतासराय में भर्ती कराया गया तथा उसके खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि बदमाश के खिलाफ जौनपुर के जलालपुर थाने में जान से मारने की धमकी देने का एक, केराकत में आर्म्स एक्ट के तहत दो और खेतासराया थाने में भी आर्म्स एक्ट का एक मुकदमा दर्ज है। बदमाश के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
लाइन बाजार थाना क्षेत्र के नेवादा अंडर ब्रिज गोधना के पास रविवार देर रात्रि में लाइन बाजार पुलिस ने मुठभेड़ में एक शातिर गौतस्कर को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के पास से तमंचा सहित जिंदा कारतूस व 660 रुपये बरामद किया गया है। मुठभेड़ के बाद देखा गया तो शातिर चोर के पैर में गोली लगी थी। जिसके बाद उसे बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
रविवार रात्रि में लाइन बाजार प्रभारी सतीश सिंह पेट्रोलिंग पर थे। इस दौरान मुखबिर से सुचना मिली कि कुछ बदमाश अंडर ब्रिज के पास इकठ्ठे होने वाले हैं। इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई। लगभग 12:30 बजे नेवादा अंडर ब्रिज के सामने से कच्ची रोड पर एक संदिग्ध दिखा। एहतियातन सेकंड मोबाइल पुलिस को दूसरे तरफ से घेरने को कहा गया।
उधर, संदिग्ध को रोकने के लिए पुलिस ने आवाज लगाई। बदमाश खुद को दोनों तरफ से घिरता देख पुलिस पर फायरिंग करने लगा। जवाबी फायरिंग में बदमाश के बांए पैर में गोली लगी। लाइन थाना पुलिस ने बेहतर उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मुठभेड़ के बाद पकड़े गए बदमाश की शिनाख्त गौतस्कर नसीम अहमद उर्फ कल्लू कंकाली निवासी लेदरही थाना खेतासराय के रूप में हुई।
सीओ सिटी देवेश सिंह ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया अभियुक्त गौ तस्कर है। इस पर जौनपुर सहित गैर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में आर्म्स एक्ट व गौतस्करी के छह मुकदमे दर्ज हैं। इसके पास से एक पिस्टल .32 बोर व तीन जिंदा कारतूस तथा तलाशी में 660 रुपये मिले हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना जलालपुर पुलिस टीम द्वारा एक शातिर अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक देशी तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, बिना नंबर प्लेट की बाइक को बरामद किया गया।
थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने बताया कि मय हमराह हेड कांस्टेबल पियूष सिंह, अजय चौहान, चालक दीपक मौर्या के साथ बीती रात्रि में एसआई रोहित राज यादव, एसआई रामअवतार यादव, कांस्टेबल खुर्शीद आलम, श्यामप्रकाश के साथ वाराणसी से रेहटी गांव के पास हाईवे पर वाराणसी से लखनऊ जाने वाली लेन पर चेकिंग कर रहे थे।
इसी दौरान वाराणसी की तरफ से एक बाइक तेज गति से आती दिखी, जिसे पुलिस ने टॉर्च की रोशनी से रोकने का इशारा किया। इस पर पुलिस को देख कर बदमाश हाईवे लेन से सटे बगीचे की तरफ मुड़कर भागने लगा। टीम द्वारा जब पीछा किया गया तो वह बगीचे से छितौना लोहगाजर मार्ग की तरफ भागने का प्रयास करने लगा।
इस दौरान अनियंत्रित होकर मार्ग के किनारे फिसलकर गिर गया। पुलिस को आते देख पकडे़ जाने के डर से बदमाश ने पुलिस को लक्ष्य करके जान से मारने की नियत से फायरिंग झोंक दी। इस पर पुलिस द्वारा आत्मसपर्पण की चेतावनी देने के बाद भी नहीं माना तो थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह द्वारा फायर किया गया। इसमें बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी और जमीन पर गिरकर कराहने लगा।
घायल बदमाश की पहचान किशन सरोज उर्फ भोथू पुत्र रामचन्द्र सरोज निवासी सैदपुर थाना जलालपुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 20 वर्ष के रूप में हुई। घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में लेकर प्राथमिक इलाज हेतु सीएचसी रेहटी भेजा गया। वहीं अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार बदमाश का कई थानों में आपराधिक इतिहास है। थाना जीआरपी, थाना चोलापुर जनपद कमिश्नरेट वाराणसी, थाना शिवपुर जनपद कमिश्नरेट वाराणसी, गैंगस्टर एक्ट थाना शिवपुर जनपद कमिश्नरेट वाराणसी, आर्म्स एक्ट थाना केराकत, थाना जलालपुर, थाना जाफराबाद में कई संगीत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है।
