दरोगा ने लाइसेंसी रिवाल्वर- मोबाइल और चेन छीना; पैरवी के लिए गए तो किया दुर्व्यवहार
1 min read
सिकरीगंज। कुईं बाजार। सिकरीगंज थाना क्षेत्र के बन्हैता निवासी प्रद्युम्न सिंह ने दरोगा और सिपाही पर मारपीट कर लाइसेंसी रिवाल्वर, मोबाइल और चेन छीनने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
प्रद्युम्न सिंह ने तहरीर में बताया है कि वह गांव में ही नंदिनी कृषक योजना के अंतर्गत गोशाला चलाते हैं। रविवार को पशु चिकित्साधिकारी खजनी के आदेश पर हरिहरपुर स्थित सरकारी गोशाला से पिकअप पर सांड लादकर गोशाला ले जा रहे थे।
इसी बीच दुघरा चौराहे पर सिकरीगंज थाने के एक दरोगा और सिपाही ने वाहन रुकवाकर पूछताछ करने लगे। बताया कि सरकारी गोशाला से अपने गोशाला जा रहे हैं। इसी बीच अन्य दरोगा भी आ गए। इसमें से एक दरोगा ने लाइसेंसी रिवाल्वर, मोबाइल और गले से सोने की चेन खींच ली। आरोप लगाया कि सभी पीटते हुए गाड़ी में बैठाकर सिकरीगंज थाने पर लाए।
इस संबंध में सिकरीगंज थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने संदिग्ध परिस्थिति में गाड़ी पकड़ी थी। जांच में प्रद्युम्न सिंह को सही पाए जाने पर उन्हें छोड़ दिया गया है।
