Latest News

The News Complete in Website

नए डीजीपी का एलान, पुलिस में जल्द होंगी 20 हजार नई भर्तियां, सिपाही ट्रेनिंग में होगा एआई का इस्तेमाल

1 min read

लखनऊ। डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा कि पुलिस फोर्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) में दक्ष बनाया जाएगा। जल्द शुरू होने वाली 60244 सिपाहियों की ट्रेनिंग में एआई को शामिल किया जाएगा, ताकि वे नई चुनौतियों से निपट सकें। महिलाओं को सुरक्षा और संरक्षा देकर उन्हें सशक्त बनाने का पूरा प्रयास होगा। वे सोमवार को पुलिस मुख्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे।

उन्होंने प्रदेश की जनसुनवाई प्रणाली (आईजीआरएस) को देश में सबसे अच्छा बताते हुए कहा कि इसका बेहतर उपयोग सुनिश्चित कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। बीते 8 साल में पुलिस की दिशा और दशा सराहनीय रही है। अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करते हुए आम नागरिकों को सुरक्षित माहौल देना मेरी प्राथमिकता रहेगी। महिला अपराध की रोकथाम के साथ समाधान पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। हर कीमत पर कानून के राज को बनाए रखा जाएगा। कहा, कोरोना महामारी के बाद साइबर क्राइम बड़ा खतरा बनकर उभरा है। इसके मामले तेजी से बढ़े हैं। इस पर प्रभावी लगाम लगाई जाएगी। पुलिसकर्मियों को सेवाकालीन प्रशिक्षण भी कराया जाएगा ताकि वे भविष्य की चुनौतियों से निपट सकें।

उन्होंने कहा कि एटीएस में कुछ बदलाव जरूरी हैं। प्रदेश में तीन जगहों पर इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) द्वारा सीरियल बम धमाके करने के बाद इसकी स्थापना हुई थी। लगातार चले ऑपरेशन की बदौलत आईएम के मॉड्यूल को खत्म करने में सफलता मिली है। आतंकियों और जासूसों से निपटने के लिए एटीएस को और अधिक सशक्त किया जाएगा। विजिलेंस का भी जिम्मा होने पर डीजीपी ने कहा कि भ्रष्टाचार पर प्रहार का काम जारी रहेगा। विजिलेंस ने बीते सालों में कई खुलासे किए हैं। अब वहां पर सिस्टम बन चुका है। काबिल अफसर हैं। भ्रष्ट लोगों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी रहेगा।

शहरों में ई रिक्शा की बढ़ती संख्या से ट्रैफिक जाम पर उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान तलाशा जाएगा। बीते दो दशकों में वाहनों की संख्या काफी बढ़ी है। कहा, वे जल्द वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर ऐसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

पुलिस में 20 हजार पदों पर भर्ती के सवाल पर डीजीपी ने कहा कि इसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है। शासन से कुछ बिंदुओं पर सहमति मांगी गई है। इसके मिलने पर तत्काल विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी। हाल ही में भर्ती हुए 60244 सिपाहियों का सही प्रशिक्षण भी कराया जाएगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *