लाश को बोरे की तरह पीठ पर लादा: अंतिम संस्कार कराना भूली यूपी पुलिस, 18 दिन बाद भीषण बदबू ने तोड़ी नींद
1 min read
झांसी। यूपी के झांसी से लावारिस लाश के साथ बेकदरी का एक शर्मनाक मामला सामने आया है। पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कराना ही पुलिसकर्मी भूल गए। 18 दिन बाद शव से जब भीषण बदबू उठने लगी, तब उनकी नींद टूटी। बदबू ने मोर्चरी में खलबली मचा दी। शनिवार को आनन-फानन में शव को अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया लेकिन, भीषण बदबू की वजह से कोई पुलिसकर्मी उसके साथ जाने को राजी नहीं हुआ। ऐसे में एंबुलेंस चालक को मजबूरन शव को अंतिम संस्कार के लिए अकेले लेकर जाना पड़ा। बताया जाता है कि 18 दिन पहले महरानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में लावारिश हाल में 40-42 साल के एक युवक का शव बरामद हुआ था। पंचनामा भरकर शव मोर्चरी में रखवा दिया गया। 72 घंटे बाद इसका पोस्टमार्टम हुआ। नियमों के मुताबिक पोस्टमार्टम के तुरंत बाद लावारिश लाश का विधि विधान से अंतिम संस्कार कराया जाना चाहिए लेकिन, पुलिसकर्मियों ने अंतिम संस्कार न कराकर वापस उसे मोर्चरी भिजवा दिया।
