पति ने सोते समय पत्नी की गर्दन काटकर की निर्मम हत्या, थाने पहुंचकर बोला मुझे गिरफ्तार कर लो
1 min read
गोरखपुर। सहजनवां थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड नं-9 पिपरा में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की सोते समय गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। मृतिका की पहचान बाहीलपार निवासी 25 वर्षीय नेहा, पत्नी अंगद शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, अंगद शर्मा और नेहा का प्रेम प्रसंग था, जिसके बाद दोनों ने करीब दो साल पहले रजिस्टर्ड शादी की थी। दो महीने पहले अंगद ने सहजनवां नगर पंचायत के पिपरा में बुद्धिराम के मकान के प्रथम तल पर किराए का कमरा लिया, जहां दोनों रहने लगे। कुछ समय बाद अंगद पेंट-पॉलिश का काम करने के लिए बाहर चला गया, और नेहा अकेली कमरे में रहती थी। करीब 20 दिन पहले अंगद वापस लौटा और दोनों फिर से साथ रहने लगे।
बुधवार सुबह करीब 6 बजे आसपास के लोगों ने नेहा की चीखें सुनीं और कमरे की ओर दौड़े। वहां पहुंचने पर नेहा का गर्दन कटा हुआ और कमरे में खून फैला हुआ था। लोगों के पहुंचने से पहले ही नेहा ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सहजनवां थाने के एसओ महेश चौबे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मृतिका के स्वजनों को सूचित कर बुलाया गया है। आरोपी अंगद शर्मा की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद को हत्या का कारण माना जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है।
