घर में घुसकर ने मां-बेटे पर बरसाईं गोलियां
1 min read
छोटे भाई को मारने आए थे, बड़े को मार डाला; मां गंभीर
मुरादनगर। यूपी के मुरादनगर स्थित धेदा गांव में रविवार रात रंजिश के चलते घर में घुसकर मां, बेटे पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी गईं। हमलावर पड़ोसी के घर की से से कूदकर भाग गया। चार गोली लगने से घायल पंकज चौधरी (26) की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि उसकी मां गुड्डी की हालत गंभीर बनी हुई है। आरोपी मृतक के छोटे भाई को मारने के इरादे से आया था। उसके घर पर न मिलने पर मां व भाई को निशाना बनाया। सूचना पर वहां पहुंचकर पुलिस टीम ने जांच शुरू की। पुलिस ने तहरीर पर हमलावर व उसके दो साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। धेदा गांव निवासी किसान पिंटू चौधरी के परिवार में पत्नी गुड्डी (45) दो बेटे पंकज (26) व रोहित हैं, उनके छोटे बेटे रोहित की चितौड़ा गांव निवासी प्रशांत उर्फ कबूतर से रंजिश चली आ रही है। रविवार रात किसान पिंटू चौधरी व रोहित किसी काम से बाहर गए हुए थे। बताया कि इसी बीच प्रशांत उर्फ कबूतर कार से अपने साथी विक्की व सन्नी यादव के साथ आया, उन्होंने कार को बाहर गली के चौराहे पर छोड़ दिया। प्रशांत गली में आया ओर रोहित के भतीजे की पत्नी से उनके घर के बारे में पूछा। वह घर में दाखिल हुआ और पहली मंजिल पर पहुंच गया। रसोई में रोहित की मां गुड्डी खाना बना रही थी, जबकि पंकज खाने की तैयारी कर रहा था। प्रशांत को पिस्टल निकालते देखा तो गुड्डी अपने बेटे को बचाने के लिए सामने आ गई। आरोपी ने महिला के कंधे व छाती मे दो गोली मारकर घायल कर दिया, गोली लगते ही महिला जमीन पर गिर पड़ी। इसके बाद आरोपी ने ताबड़तोड़ पंकज पर गोली चलाई, उसके सिर, छाती व पेट में गोली लगी। लहूलुहान हाल में गुड्डी ने हिम्मत दिखाई और किसी तरह घिसटी हुई जीने के पास पहुंची और बाहर से दरवाजा बंद करके शोर मचा दिया।
खुद को घिरता देख आरोपी दूसरी मंजिल की छत से पड़ोसी के घर में कूदकर पिस्टल लहराते हुए वहां से भागने लगा। पड़ोसी ने युवक को रोकने का कोशिश की तो उसने पिस्टल तानकर गोली मारने की धमकी देकर कार में बैठकर वहां से भाग गया। गोलियां चलने की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। किसान पिंटू व रोहित भी इसी बीच घर आ गए। परिवार के लोगों ने घायल गुड्डी व पंकज को गाजियाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वारदात कि सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों से बात की और गांव व आस-पास लगे सीसीटीवी कमरों की फुटेज देखनी शुरू की। सोमवार सुबह गोली लगने से घायल पंकज की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि उसकी मां गुड्डी की हालत गंभीर बनी है। एसीपी लिपि नागायच का कहना है कि रंजिश को लेकर यह घटना हुई है। मृतक के पिता पिंटू चौधरी की तहरीर पर प्रशांत उर्फ कबूतर, विक्की उर्फ चेटी व सन्नी यादव निवासी अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस की पांच टीम आरोपियों कि तलाश में लगाई गई है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा। वारदात का मुख्य आरोपित प्रशांत उर्फ कबूतर शातिर बदमाश बताया जा रहा है, जिस पर कत्ल समेत आठ मामले पहले भी दर्ज हैं, जिनके मुकदमे चल रहे हैं। बताया गया है कि शातिर ने अपने ही गांव युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद वह लोगों को आतंकित करने के लिए आए दिन मारपीट करता रहता है।
