आजमगढ़ : कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, कई घायल
1 min read
आजमगढ़। थाना कप्तानगंज अंतर्गत मदनपट्टी गांव के पास दोपहर के समय सारनाथ लुम्बनी हाइवे सड़क पर चार चक्का वाहन क्रेटा कार की चपेट में आने से जहां चार बाइक सवार घायल हो गए वहीं उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों का नाम रविन्द्र राजभर पुत्र रामू राजभर ,लकी राजभर पुत्र हरिश्चंद्र राजभर इसी थाने के ग्राम लहरपार , बब्लू पुत्र हरिश्चंद्र थाना महराजगंज ग्राम लालपुर, व सुमित्रा देवी पुत्री शीला देवी अतरौलिया थाने के बांस गांव की निवासी बतायी गयी है। घटना क्रम में बताया गया है कि आजमगढ़ शहर की ओर से एक क्रेटा कार तेज गति से बूढनपुर की तरफ जा रही थी तभी उसी दिशा में जा रहे बाइक सवार बब्लू व सुमित्रा देवी उसकी चपेट में आ गई । कार की गति तेज होने के कारण वह डिवाइडर पार करते हुए दाहिनी सड़क पर आ गई जिससे कौड़िया बाजार से अपने भतीजे बब्लू के साथ घर जा रहे रविन्द्र की बाइक कार की चपेट में आ गई और वे दोनो भी घायल हो गए। सभी घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोयलसा पहुंचाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। इसी बीच घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची थाने की पुलिस ने क्रेटा कार को अपने कब्जे में लेकर दुर्घटना की छानबीन शुरू कर दिया है।