भेड़िया प्रभावित ग्रामीणों के घरों में लगवाए जा रहे दरवाजे, जिलाधिकारी के निर्देश पर की जा रही कार्यवाही
1 min readबहराइच। तहसील महसी अन्तर्गत हिंसक वन्यजीव (भेड़िया) के हमलों से प्रभावित क्षेत्रों में मानव वन्यजीव संघर्ष निवारण के दृष्टिगत जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर असुरक्षित एवं संवेदनशील दरवाज़ाविहीन घरों में दरवाज़े लगवाये जाने का कार्य प्रगति पर है। ग्रामवासियों की सुरक्षा के दृष्टिगत कोलैला, सिसैया चुरामणि, सिकन्दरपुर, नकवा सहित अन्य ग्रामों में दरवाज़ाविहीन घरों में दरवाज़े लगवाये जा रहे हैं। मालूम हो कि इन क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से नरभक्षी भेड़िए का आतंक है। नरभक्षी के हमले में नौ बच्चों तथा एक महिला समेत दस लोगों की जान जा चुकी है। भेड़िए के हमलों की गूंज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंची तो उन्होंने दो मंत्रियों, चीफ़ कंजर्वेटर तथा अपर पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी मौका मुआयना कर स्थिति का जायजा लिया।