भांजे को हुआ मामी से प्यार… माल और नकदी लेकर दोनों हुए फरार; थाने पहुंच मामा ने लगाई ये गुहार
1 min read
बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से अफेयर का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक अपनी मामी को लेकर फुर्र हो गया। महिला का पति दिल्ली में कबाड़ का काम करता है। राजधानी दिल्ली में वह मेहनत-मजदूरी करता, इधर मामी को भांजे से प्यार हो गया। भांजा मामी को लेकर फरार हो गया। पीड़ित पति दिल्ली से बदायूं पहुंचा और संबंधित थाने पर तहरीर देकर पुलिस से मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है।
दरअसल, बदायूं के उघैती में मामा की गैर मौजूदगी में भांजे को मामी से प्यार हो गया। वह मामी को लेकर चला गया। सूचना मिलने पर मामा घर पहुंचा और भांजे के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर दी है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया है कि वह दिल्ली में कबाड़ का काम करता है। वह दिल्ली में था तो 10 जून को पत्नी ने फोन करके बताया कि वह दवा लेने के लिए बिसौली जा रही है।
देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो फोन से संपर्क किया लेकिन उसका मोबाइल फोन बंद आया। 11 जून को वह घर आया तो पता लगा कि पत्नी को भांजा बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। घर में देखा तो 30 हजार की नकदी व जेवरात भी वह अपने साथ ले गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मासूम बेटे के साथ महिला लापता
वहीं, एक अन्य मामले में उझानी कोतवाली इलाके के एक गांव निवासी महिला अपने डेढ़ साल के मासूम बेटे के साथ पिछले दिनों लापता हो गई। महिला के पति ने बताया कि घर से वह बाजार जाने की कहकर निकली थी।
कई दिन तक खोजबीन के बाद भी उसका कहीं पर पता नहीं लग पाया। लापता महिला की सूचना के बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
