डीएम के ड्राइवर की बेटी की हत्या: पुलिस ने मुठभेड़ में एक आरोपी को दबोचा, पैर में लगी गोली, अब खुलेंगे राज
1 min readहाथरस। हाथरस तहसील सदर के गेट पर डीएम के ड्राइवर राकेश शर्मा की बेटी कल्पिता शर्मा की गोली मारकर हत्या करने में शामिल आरोपी नवीन पुत्र सुजान सिंह निवासी लक्ष्मण गढ़ी थाना खैर अलीगढ़ को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी के पैर में गोली लगी है। आरोपी को घायल अवस्था में उपचार के लिए बागला अस्पताल ले जाया गया है।
हाथरस में 14 जून की शाम करीब साढ़े सात बजे मां के साथ बाजार जा रही स्कूटी सवार डीएम के चालक की बेटी कल्पिता शर्मा उर्फ टिंकल (24) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली बाजू को चीरते हुए फेफड़ों में जा घुसी। बुलेट सवार युवकों ने इस दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। कल्पिता मथुरा के सरकारी अस्पताल में नर्स थी। मृतका के पिता का आरोप है कि उनके बेटे विशाल की पत्नी ज्योति ने अपने दोस्त से यह हत्या कराई है। इस वारदात में उनके घर से चोरी हुए रिवाल्वर का इस्तेमाल किया गया है।
