खत्म हुआ टीईटी पास शिक्षामित्रों का 24 दिन से चल रहा धरना, सीएम के ओसडी से मिलने के बाद हुआ फैसला
1 min read
लखनऊ। टीईटी पास शिक्षा मित्रों ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री के ओएसडी से मुलाकात में आश्वासन के बाद धरना स्थगित कर दिया। शिक्षा मित्र स्थाईकरण करने, विभागीय टेट करवाने, सम्मानजनक मानदेय और समान सुविधाएं और अंतर्जनपदीय महिलाओं का स्थानांतरण शिडयूल आदि की मांग के लिए बीते 24 दिन से ईको गार्डेन में धरना दे रहे थे।
शिक्षक/शिक्षामित्र उत्थान समिति के प्रदेश अध्यक्ष गुडडू सिंह की अगुवाई में विकास शर्मा और शालिनी शुक्ला को प्रशासनिक अधिकारियों ने दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री आवास ले जाकर मुख्यमंत्री के ओएसडी एनके चौहान से मुलाकात कराई। मुख्यमंत्री के मौजूद न होने की वजह से उनके ओएसडी ने टीईटी शिक्षामित्रों की समस्याओं और मांगों की विस्तार से जानकारी ली।
गुडडू सिंह ने बताया कि उन्होंने नीतिगत तरीके से निवारण करने पर संस्तुति की और मुख्यमंत्री से मुलाकात करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने के आश्वासन के बाद धरना स्थगित कर दिया गया है।
