बदनामी का ऐसा खौफ, खुद ही काट ली खुद की गर्दन, पुलिस किशोरी के अपहरण के आरोप में ले गई थी थाने
1 min readनरहीं। नाबालिक के अपहरण के मामले में थाना में पुलिस अभिरक्षा रखे गए आरोपी युवक ने किसी नुकिले सामान से खुद का गला काट लिया। उसे लहूलुहान देख पुलिस के होश उड़ गए। आनन-फानन में इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां चिकित्सक ने इलाज के लिए भर्ती कर लिया, पुलिस के अनुसार आरोपी युवक की हालत स्थिर है।
बलिया के नरहीं थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने नाबालिक बेटी के अपहरण का अज्ञात युवक पर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया। किशोरी के बयान होने पर उसने गांव के ही दूसरे समुदाय के एक युवक पर अपहरण का आरोप लगाया।
विज्ञापन
पुलिस ने मुकदमा में नाम दर्ज कर पूछताछ के लिए युवक को हिरासत में लेकर थाना कार्यालय में बैठा दिया। रविवार की छुट्टी होने के कारण किशोरी का मेडिकल नहीं होने से पुलिस आगे की कार्रवाई नहीं कर सकी।
थाना प्रभारी नदीम फरीदी जवानों व अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उसी दौरान आरोपी युवक कार्रवाई के डर से किसी नुकिले सामान से खुद का गला काट लिया। पहरे पर तैनात जवान ने खून देख चिल्लाने लगा। जिसे सुन सभी दौड़कर पहुंचे और उसे इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया।
किशोरी के अपहरण के मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने में बैठाया गया था। उसी दौरान उसने किसी नुकिले सामान से खुद की गर्दन काट ली है। उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, हालत ठीक है। – कृपाशंकर, एएसपी।
