Latest News

The News Complete in Website

सौतेली बाप ने की बेटी की हत्या, जांच में खुलासा- सिमरन पर गंदी नजर रखता था हत्यारा; चाकू से किए 18 वार

1 min read

लखनऊ। महानगर की विज्ञानपुरी कॉलोनी में सोेमवार रात हुए सिमरन हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है। मां रेखा राजपूत का आरोप है कि सिमरन की हत्या करने वाला सौतेला पिता विकास चंद्र पांडेय उसपर गंदी नजर रखता था। मंगलवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचीं रेखा ने बताया कि कुछ दिन पहले भी आरोपी विकास चंद्र पांडेय ने सिमरन के साथ बदतमीजी की थी। तब सिमरन विकास के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने जा रही थी, जिससे विकास खार खाए था।

रेखा के मुताबिक उस वक्त किसी तरह मामला शांत हो गया था। सोमवार रात में भी आरोपी ने सिमरन के साथ अभद्रता की थी। सिमरन के विरोध करने पर ही विकास बेकाबू हो गया और बेटी की हत्या कर दी। दो चाकू से गोदने के बाद विकास उसके गर्दन पर पैर रखकर खड़ा भी हो गया। वह तसल्ली करना चाहता था कि सिमरन की जान न बचे। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। महानगर पुलिस ने डीवीआर कब्जे में ले लिया है। इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्र के मुताबिक रेखा के बयान के आधार पर केस में धाराएं बढ़ाई जाएंगी। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिमरन पर शरीर पर चाकू से वार के 18 निशान मिले हैं। आरोपी ने गर्दन, सीना, पेट और चेहरे पर ताबड़तोड़ वार किए थे। सिमरन का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से किया।

रेखा के अनुसार जनवरी में सिमरन का जन्मदिन था। विकास ने उस दिन भी बेटी के साथ अभद्रता की थी। इसको लेकर दोनों में काफी झगड़ा हुआ था। किसी तरह मामला शांत हुआ। एक सप्ताह पहले आरोपी ने वहीं हरकत की। इसके बाद से सिमरन विकास के खिलाफ पुलिस से शिकायत करना चाह रही थी। विकास को इसका अंदाजा हो गया था। वह नहीं चाहता था कि उसकी करतूत जगजाहिर हो। यही वजह है कि सोमवार को झगड़े के दौरान उसने सिमरन की हत्या कर दी।

विज्ञानपुरी कॉलोनी में रेखा राजपूत बेटी सिमरन (19) के साथ रहती थीं। पति जागेश सिंह राजपूत के देहांत के बाद रेखा ने विकास चंद्र पांडेय से दूसरी शादी की। सोमवार रात करीब पौने आठ बजे विकास ने सिमरन की दो चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को मौके से दबोच लिया था। सिमरन एमिटी यूनिवर्सिटी में बीसीए की छात्रा थी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *