आजमगढ़: जिलाधिकारी ने की जगन्नाथ यात्रा, मोहर्रम, और कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा
1 min read
आजमगढ़ : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री हेमराज मीना की उपस्थिति में आगामी जगन्नाथ यात्रा, मोहर्रम, और कांवड़ यात्रा/सावन मेला के आयोजनों को शांतिपूर्ण और सुचारु रूप से संपन्न कराने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी त्योहार परंपरागत तरीके से मनाए जाएं और किसी भी नए रूट या परंपरा की शुरुआत न की जाए। उन्होंने ताजिया जुलूस के लिए निर्धारित मानकों का पालन करने, ऊंचाई संबंधी नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने, और निजी जमीन से गुजरने वाले जुलूस के लिए संबंधित पक्षों से सहमति लेने के निर्देश दिए। साथ ही, विवादित स्थानों पर दोनों पक्षों के बीच सहमति स्थापित करने पर जोर दिया।
जिलाधिकारी ने यात्रा मार्गों का निरीक्षण कर आवागमन सुगम बनाने, विद्युत तारों और जर्जर पोलों को ठीक करने, पेड़ों की लटकी डालियों को हटाने, और साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कांवड़ यात्रा के लिए मार्गों को गड्ढा, कील, और कांटों से मुक्त करने, घाटों की मरम्मत, बैरिकेडिंग, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होंने डीजे के लिए निर्धारित डेसिबल मानकों का पालन करने और विवादित गानों को बजाने से सख्ती से बचने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी समुदाय की भावनाएं आहत न हों।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री हेमराज मीना ने सभी सीओ/एसडीएम को पीस कमेटी और ताजियादारों के साथ बैठक कर कम्युनिकेशन प्लान तैयार करने, उपस्थिति रजिस्टर बनाए रखने, और संदिग्ध व्यक्तियों को हैसियत के अनुसार पाबंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने रूट मार्च और फील्ड विजिट को अनिवार्य बताया ताकि सभी थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज स्थिति का जायजा ले सकें।
बैठक में संभ्रांत नागरिकों ने भी अपनी समस्याएं और सुझाव रखे, जिनके समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गंभीर सिंह, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, सभी एसडीएम/सीओ, पीडब्ल्यूडी, विद्युत, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
