आजमगढ़: मर्जर/पेयरिंग के खिलाफ शिक्षक संघ की रणनीति तैयार, 27 जून को बीएसए कार्यालय पर धरना
1 min read
आजमगढ़ : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, आजमगढ़ के यशस्वी जिलाध्यक्ष श्री सुरेंद्र प्रताप सिंह के आह्वान पर आज बी0आर0सी0 कार्यालय, पल्हनी में एक महत्वपूर्ण कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य मर्जर/पेयरिंग नीति के खिलाफ 27 जून 2025 को सुबह 10 बजे बीएसए कार्यालय पर प्रस्तावित धरने की रणनीति तैयार करना था।
बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. राजेश सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधराज सिंह और ब्लॉक मंत्री संतोष राय ने की। इस अवसर पर यशवंत सिंह पल्हनी ने अपने संबोधन में कहा, “यह लड़ाई हमारे अस्तित्व की लड़ाई है। हमें बड़ी संख्या में एकजुट होकर धरने में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी।”
बैठक में कार्यकारिणी के सभी सदस्यों के साथ-साथ सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया और अपने विचार रखे। सभी ने एकजुट होकर मर्जर/पेयरिंग नीति का विरोध करने का संकल्प लिया।
