तुझे मैं मौत का मतलब बताऊंगी…’ कहकर ट्रेन के आगे कूदी गर्भवती महिला, पति से फोन पर हुआ था झगड़ा; कोहराम
1 min read
वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय रेलवे स्टेशन पर ब्रिज के समीप 28 जून दिन शनिवार की सुबह 10:05 पर 25 वर्षीय महिला ने मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान मंजू यादव निवासी थाना धीना (चंदौली) के रूप में हुई है।
बताया गया कि मंजू बीते 15 दिन पूर्व अपनी बड़ी बहन रेखा के घर भरलाई (शिवपुर) में आई थी। बीते 28 जून दिन शनिवार सुबह लगभग 10 बजे महिला वाराणसी से जौनपुर की ओर जा रही मालगाड़ी के सामने कूद गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आत्महत्या से ठीक पहले मंजू मोबाइल फोन पर किसी से झगड़ रही थी। जोर-जोर से कह रही थी, ‘आज मैं तुझे मौत का मतलब बताऊंगी।’ इसके बाद उसने मोबाइल प्लेटफॉर्म पर रख दिया और ट्रेन के सामने कूद गई। ट्रेन के चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतका की बहन अंजू ने बताया कि मेरी बहन मंजू की शादी पांच वर्ष पूर्व गोरखा, थाना धीना (चंदौली) निवासी कृष्णा यादव के साथ हुई थी। मृतका का पति कृष्णा यादव दिल्ली में काम करता है। बताया कि पति के शराब पीने की लत से मेरी बहन तंग आकर एक माह पूर्व अपने मायके गंभीरपुर (आजमगढ़) चली गई थी।
बीते 15 दिन पहले वह शिवपुर में बहन रेखा के घर आई थी। शनिवार को सुबह उसके पति का फिर से फोन आया और दोनों के बीच विवाद हुआ। झगड़े के बाद वह गुस्से में घर से बाहर निकल गई, और कुछ ही देर में यह दर्दनाक घटना हो गई। मंजू अपने पीछे ढाई साल का बेटा छोड़ गई। मंजू दो माह से गर्भवती थी।
मृतिका पांच बहनों और एक भाई में, चौथे नंबर की थी। तीन बहनों की शादी शिवपुर क्षेत्र में हुई है, जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, तथा मृतका के पिता और पति को सूचना दे दी गई है। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
