Latest News

The News Complete in Website

आजमगढ़ : मण्डलायुक्त ने की चकबन्दी कार्यों की समीक्षा, कहा पुराने चकबन्दी गांवों के लिए लक्ष्य निर्धारित कर शीघ्र चकबन्दी प्रक्रिया पूर्ण कराई जाय

1 min read

आजमगढ़। मण्डलायुक्त विवेक ने मण्डल के जनपदों में संचालित चकबन्दी कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि चकबन्दी प्रक्रिया के अधीन पुराने गावों को प्राथमिकता पर लिया जाये, वहॉं कार्यों में निपुण लेखपालों और एसीओ की तैनाती करते हुए ऐसे गावों में चकबन्दी प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने हेतु क्रमवार लक्ष्य निर्धारित कर तद्नुसार कार्यवाही की जाय। मण्डलायुक्त विवेक ने मंगलवार को देर सायं अपने कार्यालय सभागार में आयोजित उक्त समीक्षा बैठक में कहा कि जनपदों में चकबन्दी प्रक्रिया की प्रगति धीमी है, इसमें तेजी लाई जाय। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से चकबन्दी कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जायेगी। उन्होंने चकबन्दी से सम्बन्धित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी आपत्तियॉं लम्बित हैं उसका तत्काल निराकरण करना सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त ने इसी क्रम में यह भी निर्देश दिया कि जिन गांवों से मा.उच्च न्यायालय में रिट याचिकायें योजित हैं उसमें जो भी कार्यवाही अपेक्षित है उसमें तत्काल कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि समयबद्ध रूप से चकबन्दी वादों का निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण अत्यन्त महत्वपूर्ण है, इसलिए इस ओर विशेष ध्यान देकर सभी पीठासीन अधिकारी नियमित रूप से अपने-अपने न्यायालय में बैठें और चकबन्दी वादों का निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने तीनों जनपद के उप संचालक चकबन्दी को निर्देश दिया कि पूर्व और वर्तमान पीठासीन अधिकारियों द्वारा चकबन्दी वादों में पारित निर्णयों का परीक्षण कर लें, यदि किसी निर्णय में दुरभिसंधि पाई जाती है तो उन पीठासीन अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही कराई जाय। मण्डलायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि आगामी समीक्षा बैठक में पेंडिंग वादों के सापेक्ष 01 जुलाई से निस्तारित किए गये वादों का न्यायालयवार विवरण प्रस्तुत किया।
बैठक में जिलाधिकारी आजमगढ़ रविन्द्र कुमार ने भी चकबन्दी प्रक्रियाधीन पुराने गावों में चकबन्दी कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। अवगत कराया गया कि वर्तमान में जनपद आजमगढ़ में 46 गांव, बलिया 45 एवं मऊ में 20 गांव चकबन्दी प्रक्रिया के अधीन हैं। अपर आयुक्त-प्रशासन शमशाद हुसैन ने तीनों जनपदों में प्रक्रियाधीन ग्रामवार प्रगति की समीक्षा किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस अवसर पर उप संचालक चकबन्दी, आजमगढ़ राम किशोर, उप संचालक चकबन्दी बलिया राजेन्द्र, उप संचालक चकबन्दी/मुख्य राजस्व अधिकारी मऊ दिनेश, एसओसी आजमगढ़ लालता प्रसाद अहिरवार व रामप्रवेश प्रसाद सिंह, एसओसी बलिया नरेन्द्र सिंह व सचेन्द्र कुमार सिंह, एसओसी मऊ राजीव कुमार उपाध्याय सहित समस्त चकबन्दी अधिकारी एवं सहायक चकबन्दी अधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *