कॉलेज के लिए निकली छात्रा की गला काटकर हत्या, ढाबे के कमरे में मिली लाश; परिजनों का हंगामा
1 min read
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रुपापुर स्थित नेशनल हाईवे के किनारे स्थित ढाबा के एक कमरे के अंदर 22 वर्षीया एमएससी की छात्रा की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। धारदार हथियार से गला काटकर उसकी हत्या की गई थी। ढाबा मालिक की सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज तहकीकात में जुट गई।
मिर्जामुराद क्षेत्र के मेहंदीगंज गांव की रहने वाली अलका बिंद (22) एमएससी कर रही थी। बुधवार की सुबह खोचवा स्थित कॉलेज में पढ़ने के लिए वह सुबह नाै बजे बैग लेकर घर से निकली थी। छात्रा का शव क्षेत्र के रुपापुर (मिर्जामुराद) नेशनल हाईवे के किनारे ढाबा स्थित एक कमरे के अंदर बेड पर मिला।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धारदार हथियार से गला काटकर उसकी हत्या की गई थी। ढाबा मालिक की सूचना पर डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच जांच-पड़ताल में जुट गए।
आशंका जताई जा रही है कि उक्त छात्रा के साथ कमरे के अंदर किसी ने जोर-जबरदस्ती की थी, जिस पर छात्रा द्वारा विरोध करने पर धारदार हथियार से उसका गला काट दिया गया।
मृतक छात्रा के पिता चंद्रशेखर ने बताया कि हमारी बेटी सुबह नाै बजे घर से पेपर देने की बात कहकर काॅलेज जाने के लिए निकली थी। दोपहर तक जब घर नहीं पहुंची तो हमने बेटी को कॉल किया। उसका मोबाईल स्विच ऑफ बताने लगा।
इस दौरान जब हमने खोचवा स्थित डिग्री काॅलेज पहुंच जानकारी ली तो पता चला किया आज उसका कोई पेपर ही नहीं था। छात्रा के पिता ने इसकी जानकारी मिर्जामुराद पुलिस को दी। तभी पुलिस को सूचना मिली कि रुपापुर स्थित नेशनल हाईवे के किनारे ढाबे पर एक युवती कमरे में मृत पड़ी है।
पुलिस के साथ छात्रा के पिता मौके पर पहुंच युवती की पहचान अपनी बेटी अलका के रूप में की। मौके पर वह दहाड़ मार कर चिल्लाने लगे। मृतक छात्रा दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ी थी। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे छात्रा के पिता बेसुध होकर अचेत हो गए।
घटनास्थल पर डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल, एडीसीपी वैभव बांगर, एसीपी राजातालाब श्रीवास्तव, मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय, फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम घटनास्थल पर पहुंच हकीकत में जुट गई। सेवापुरी विधायक नील रतन पुत्री अदिति पटेल मौके पर मौजूद रही।
