भाजपा पदाधिकारी को हवालात में किया बंद, दरोगा लाइन हाजिर; गैरहाजिर चल रहे पांच सिपाही निलंबित
1 min readबरेली। बरेली के बिहारीपुर चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह को एसएसपी अनुराग आर्य ने लाइन हाजिर कर दिया है। उन पर भाजपा पदाधिकारी को हवालात में बंद करने और घूस लेने का आरोप है। उनकी जगह पुलिस लाइन से दरोगा शिवम कुमार को नया प्रभारी बनाया गया है। हालांकि, पुलिस इसे सामान्य बदलाव बता रही है।
भाजपा मढ़ीनाथ मंडल के उपाध्यक्ष सुधांशु शर्मा ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि मंगलवार रात वह एक परिचित की सिफारिश लेकर चौकी गए थे। आरोप है कि प्रभारी योगेंद्र सिंह ने उन्हें कोतवाली लाकर हवालात में बंद कर दिया और सुबह 20 हजार रुपये लेकर छोड़ा। इसके बाद उनके भाई से 10 हजार रुपये लेकर दूसरे पक्ष से समझौता कराया। शिकायत के बाद एसएसपी ने सीओ प्रथम को जांच के आदेश दिए, जिसके बाद योगेंद्र सिंह को लाइन हाजिर किया गया।
सीओ प्रथम आशुतोष शिवम ने बताया कि बिहारीपुर चौकी पर शिवम कुमार को जिम्मेदारी दी गई है और योगेंद्र सिंह को लाइन हाजिर किया गया है। उन्होंने अभद्रता या घूसखोरी के आरोपों से इनकार करते हुए इसे सामान्य बदलाव बताया।
एसएसपी अनुराग आर्य ने गैरहाजिर चल रहे पांच सिपाहियों को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की है। पुलिस लाइन में तैनात सिपाही रणधीर सिंह 3 मई से, यूपी 112 पर तैनात सावन कुमार 27 मई से, पुलिस लाइन के अमित कुमार 2 जून से, सूरज कुमार 6 नवंबर 2024 से और भमोरा थाने का सिपाही अमित कुमार 4 जून से अनुपस्थित है। सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
बिहारीपुर चौकी क्षेत्र में मिश्रित आबादी की घनी बस्तियों के कारण अक्सर तनाव और मारपीट की शिकायतें आती हैं। खासकर गिहार बस्ती में शाम के समय हंगामे की घटनाएं आम हैं।
