Latest News

The News Complete in Website

रेलवे ने शुरू की आठ घंटे पहले आरक्षण चार्ट बनाने की व्यवस्था, दावा- यात्रियों को होगी सहूलियत

1 min read

लखनऊ। रेलवे ने सीटों के आरक्षण का चार्ट आठ घंटे पहले बनाने की व्यवस्था मंगलवार से लागू कर दी। अभी तक ट्रेन छूटने से चार घंटे पहले चार्ट बनाया जाता था। रेलवे का दावा है नई व्यवस्था से यात्रियों को सहूलियत होगी और सीट आवंटन अधिक पारदर्शी होगा।

उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने कहा कि पूर्व में ट्रेन प्रस्थान से चार घंटे पूर्व चार्ट तैयार किया जाता था, जिससे यात्रियों को अंतिम समय तक सीटों की स्थिति की अनिश्चितता बनी रहती थी। यात्रियों की इस परेशानी को दूर करते हुए अब रेलवे ट्रेनों के आठ घंटे पूर्व चार्ट तैयार किया जा रहा है।

एक दिन पहले बन जाएगा इन गाड़ियों का चार्ट

उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि 14:00 बजे से पहले प्रस्थान करने वाली ट्रेनों (सुबह 05:00 बजे से 14:00 बजे तक) के लिए चार्ट एक दिन पूर्व रात्रि 21:00 बजे (रात्रि 9 बजे) तैयार किया जाएगा। उदाहरण के लिए गाड़ी संख्या 13006 अमृतसर – हावड़ा मेल, 11124 बरौनी – ग्वालियर मेल, 13151 कोलकाता – जम्मू तवी एक्सप्रेस, 15108 लखनऊ – बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस, 19615 उदयपुर सिटी – कामाख्या कविगुरु एक्सप्रेस, 13308 गंगा सतलज एक्सप्रेस प्रमुख है। इन ट्रेनों के लिए चार्ट अब एक दिन पहले रात नौ बजे तैयार किया जा रहा है।

आठ घंटे पहले बनेगा इनका चार्ट

उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि 14:00 बजे के बाद प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए चार्ट ट्रेन के रवाना होने से 8आठ घंटे पूर्व तैयार किया जाएगा। उदाहरण के लिए 12237 बेगमपुरा एक्सप्रेस, 12229 लखनऊ मेल, 12429 लखनऊ – नई दिल्ली वातानुकूलित सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12231 लखनऊ – चण्डीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रमुख है। इन ट्रेनों के लिए चार्ट ट्रेन के प्रस्थान से आठ घंटे पूर्व तैयार किया जा रहा है।

एक दिन लिया एचओआर कोटा

रेलवे में अब हाई ऑफिशियल कोटा (एचओ) के आवेदन ट्रेन के जाने के एक दिन पहले स्वीकार किये जाएंगे। चार्टिंग में आये बदलाव को देखते हुए यह नया निर्णय लिया गया है। यह आवेदन ट्रेन के प्रस्थान से एक दिन पहले सुबह 11 बजे तक करना होगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक का कहना है कि समय सीमा के भीतर आवेदन देने से उनका निस्तारण किया जा सकेगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *