आजमगढ़: मेंहनगर में मंगई नदी के किनारे कूड़ाघर में युवक का शव लटकता मिला, हत्या की आशंका
1 min read
आजमगढ़। जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र में मंगई नदी के किनारे बने कूड़ाघर के पास शुक्रवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सिंहपुर गांव निवासी योगेश राम (25 वर्ष) के रूप में हुई, जो स्थानीय बाजार में एक मेडिकल स्टोर पर काम करता था।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे और उसका पैर जमीन से सटा हुआ था, जिसके चलते ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई और खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या और हत्या दोनों पहलुओं पर विचार किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश और चर्चा का माहौल है। पुलिस ने जल्द ही मामले की सच्चाई सामने लाने का आश्वासन दिया है।
