आजमगढ़ में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना: युवती और भान्जी के साथ मारपीट, कपड़े फाड़कर किया अपमान
1 min read
Oplus_0
आजमगढ़। जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के हिरापट्टी में मानवता को कलंकित करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवती और उसकी भान्जी के साथ न केवल बेरहमी से मारपीट की गई, बल्कि उनके कपड़े फाड़कर सार्वजनिक रूप से अपमानित भी किया गया। इस मामले में पीड़िता ने सदर कोतवाली में गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार, जहानागंज थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता, जो शहर में रहती है, ने अपनी तहरीर में बताया कि वह और उसकी भान्जी रोजाना पढ़ाई के लिए एक लाइब्रेरी जाती थीं। हिरापट्टी निवासी प्रदुम्न सिंह लंबे समय से उनका पीछा कर रहा था और अश्लील टिप्पणियां करता था। 24 जुलाई की शाम करीब 6:30 बजे प्रदुम्न ने फिर से अश्लील बातें कहीं और भान्जी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो प्रदुम्न ने आपा खो दिया और दोनों के साथ क्रूरता से मारपीट शुरू कर दी। उसने युवती के कपड़े फाड़ दिए, जिससे वह अर्धनग्न अवस्था में आ गई। पीड़िता ने बताया कि वह इस घटना से बेहद डर और सदमे में है।
आरोप है कि थोड़ी देर बाद प्रदुम्न का पिता और 3-4 अन्य लोग लाठी-डंडों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी दोनों की पिटाई की। पीड़िता ने बताया कि अन्य हमलावरों के नाम और पते उसे नहीं मालूम।
घटना की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता की तहरीर के आधार पर प्रदुम्न सिंह, उसके पिता और 3-4 अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
