आजमगढ़ : ज्वेलर्स को बेचते थे चोरी के आभूषण, अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्य अरेस्ट; 10 लाख की चोरी का खुलासा
1 min read
आजमगढ़। शहर कोतवाली पुलिस ने अंतरराज्यीय शातिर चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार बड़ी चोरी की घटनाओं का अनावरण किया है। पुलिस ने करीब 10 लाख रुपये मूल्य के चोरी गए आभूषण, नकदी और अन्य सामान बरामद कर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो ज्वैलर्स भी शामिल हैं, जो चोरी का माल खरीदते और बेचते थे।
एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि गिरोह ने 12 जुलाई को कोल बाजबहादुर और 18 जुलाई को जज कॉलोनी में दो न्यायिक अधिकारियों के सरकारी आवासों को निशाना बनाकर लाखों की चोरी की थी। साथ ही सिधारी और मेंहनगर थाना क्षेत्रों में भी चोरी की घटनाएं इसी गिरोह द्वारा की गई थीं।
उन्होंने बताया कि पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई थी। मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की रात कोतवाली पुलिस ने ठंडी सड़क स्थित बंधा रोड से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में मेंहनगर थाना क्षेत्र के लौदा ईमादपुर गांव निवासी अंकित, विशाल चौहान, रोशन गुप्ता और मेंहनगर कस्बा निवासी विजय सेठ उर्फ कोमल व पवन सेठ शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका गिरोह योजनाबद्ध तरीके से सूने मकानों की रेकी करता और पेचकस से ताले तोड़कर कीमती सामान चुरा लेता था।
एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में विजय सेठ और पवन सेठ कस्बा मेहनगर में ‘रिया ज्वेलर्स’ और ‘पवन ज्वेलर्स’ नामक आभूषण दुकानों के मालिक हैं। चोरी गए सोने-चांदी के गहनों को ये लोग सस्ते दामों में खरीदकर अपनी दुकानों पर बेच देते थे। गिरोह के अन्य सदस्य चोरी का पैसा आपस में बांटते थे।
एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि चोरी गए सोने की चेन, अंगूठी, झुमका, बाली, चांदी की पायल, बिछिया व दो कीमती घड़ियां बरामद हुई। साथ ही 31 हजार 500 रुपये नकदी बरामद हुए। एसपी सिटी ने बताया कि विशाल चौहान के खिलाफ दिल्ली और आजमगढ़ में कुल नौ मुकदमे दर्ज हैं, जबकि अन्य आरोपियों पर भी कई मुकदमे विभिन्न थानों में लंबित हैं। पुलिस गिरोह के अन्य संभावित नेटवर्क की तलाश में आगे की कार्यवाही कर रही है।
