Latest News

The News Complete in Website

आजमगढ़ में दो मौत से हड़कंप: युवक ने फंदे से लटककर दी जान; दो दिन से लापता शख्स का मिला शव

1 min read

आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के बांसगांव में पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव से जूझ रहे एक युवक ने मंगलवार की रात फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार, राहुल प्रतिदिन की तरह मंगलवार रात को भोजन करने के बाद बगल के ही अवनीश मिश्रा के घर सोने गया था। सुबह करीब 7 बजे जब उसके पिता विजय अग्रहरि ने कई बार फोन किया लेकिन जवाब नहीं मिला, तो वे चिंतित हो उठे। करीब 8 बजे वह चारदीवारी फांदकर घर में घुसे और खिड़की से झांककर देखा तो राहुल पंखे से चादर के सहारे लटका हुआ था।
सूचना मिलते ही डायल-112 पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। मृतक राहुल तीन भाई-एक बहन में सबसे बड़ा था और पान की गुमटी चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। ग्रामीणों के अनुसार, वह कुछ दिनों से पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव से पीड़ित था। परिवार में किसी को भी इस दुखद कदम की कल्पना नहीं थी। मां प्रमिला का रो-रोकर बुरा हाल है।
उधर, जिले के बिंद्राबाजार थाना गंभीरपुर क्षेत्र के सिंघड़ा गांव के सिवान में बुधवार की सुबह शीशम के पेड़ से एक अधेड़ का शव लटकता हुआ मिला। शव की पहचान धरनीपुर विषया गांव निवासी 55 वर्षीय राजेंद्र विश्वकर्मा पुत्र सत्यनारायण विश्वकर्मा के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार, राजेंद्र विश्वकर्मा पेशे से वेल्डर थे और बीते 28 जुलाई की सुबह वे ठेकमा बाजार में वेल्डिंग का काम करने के लिए घर से निकले थे। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने सोचा कि वे किसी काम से एक-दो दिन के लिए बाहर गए होंगे, जैसा कि वह पहले भी करते आए थे। लेकिन 30 जुलाई की सुबह किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बताया कि सिंघड़ा गांव में वीरेंद्र यादव के खेत में एक व्यक्ति का शव शीशम के पेड़ पर लटकता हुआ पाया गया है। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और शिनाख्त के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर थानाध्यक्ष गंभीरपुर, सीओ आस्था जायसवाल तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व मंत्री डॉ. कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा भी पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मृतक के परिवार में पत्नी मीना देवी, दो पुत्र सूरज व तरुण और एक विवाहित पुत्री है। बेटे सूरज द्वारा घटना की सूचना थाना गंभीरपुर में दी गई थी। घटना से पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *