Latest News

The News Complete in Website

आजमगढ़: ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के विकास कार्यों के लिए 160 लाख रुपये की स्वीकृति, डीएम ने दी हरी झंडी

1 min read

18 परियोजनाओं पर होगा कार्य, नवोदय विद्यालय में बनेगी खगोल विज्ञान प्रयोगशाला
आजमगढ़। जिले में विकास कार्यों को रफ्तार देने के उद्देश्य से जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विभिन्न परियोजनाओं के लिए 160 लाख रुपये की मंजूरी दी है। इसमें 111.46 लाख रुपये ग्रामीण क्षेत्रों की 18 विकास परियोजनाओं पर खर्च किए जाएंगे, जबकि शहरी क्षेत्र के लिए 40 लाख रुपये की राशि निर्धारित की गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा दी गई स्वीकृति के क्रम में जिले के विभिन्न कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) में इंटरलॉकिंग, नाली निर्माण, जल निकासी की व्यवस्था, हाईमास्ट लाइट की स्थापना, कंप्यूटर कक्ष और फर्श निर्माण जैसे कार्य कराए जाएंगे। इन कार्यों के लिए अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा आगणन तैयार किया गया है।
इसके साथ ही जवाहर नवोदय विद्यालय, जीयनपुर में खगोल विज्ञान प्रयोगशाला के निर्माण के लिए 48.54 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। वहीं, ग्राम चन्देवरा (लालगंज) में एक चौराहे पर हाईमास्ट लाइट लगाने के लिए भी धनराशि जारी की गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि इन कार्यों के क्रियान्वयन में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। परियोजनाओं की 50 प्रतिशत प्रगति के बाद ही शेष धनराशि निर्गत की जाएगी। इसके लिए कार्य की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति रिपोर्ट, उपयोगिता प्रमाणपत्र, गुणवत्ता जांच समिति की आख्या, माप पुस्तिका की छाया प्रति और कार्यस्थल के रंगीन फोटो अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने होंगे।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मंजूर की गई पूरी धनराशि अवमुक्त कर दी गई है, जबकि शहरी क्षेत्र की 40 लाख रुपये की राशि अभी शेष है। कार्यदायी संस्था के रूप में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जिला प्रशासन का मानना है कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से न सिर्फ बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी, बल्कि छात्राओं और आमजनमानस को भी सीधा लाभ पहुंचेगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *