Latest News

The News Complete in Website

हिस्ट्रीशीटर ने पंचायत भवन के सामने फिर रखी गुमटी, हटाने पर दी थी धमकी… वहीं रखेंगे

1 min read

लखनऊ। निगोहां के नंदौली गांव में पंचायत भवन के सामने हिस्ट्रीशीटर ने अपने दबाव और प्रभाव से फिर गुमटी रख ली है। ग्राम प्रधान ने तहसील में शिकायत की है, मगर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अफसर जांच का हवाला दे रहे हैं।

दरअसल, नंदौली ग्राम पंचायत भवन के गेट के सामने हिस्ट्रीशीटर उमेश सिंह ने गुमटी रखी थी। धीरे-धीरे जमीन पर उसका कब्जा बढ़ाता जा रहा था। 17 जून को ग्राम प्रधान रीना सिंह महिलाओं और प्रधान संघ के पदाधिकारियों के साथ धरने पर बैठ गई थीं। तब प्रशासन और पुलिस की टीम ने गुमटी समेत पूरा अतिक्रमण हटाया था। दूसरे दिन भाजपा विधायक अमरेश कुमार रावत और जिलाध्यक्ष विजय कुमार मौर्य पहुंचे और दोबारा गुमटी रखने की बात कही थी, लेकिन तब ऐसा नहीं हो पाया था, मगर दो दिन पहले उमेश सिंह ने फिर से गुमटी रखकर कब्जा कर लिया है।

दरअसल, उमेश के दोनों भाई राकेश सिंह व सर्वेश सिंह भी हिस्ट्रीशीटर हैं और भाजपा में है। इसलिए बड़े नेता भी पैरवी कर रहे थे। जब पहले गुमटी हटाई गई थी, तब नेता अड़े हुए थे कि दोबारा वहीं पर गुमटी रखी जाएगी, जहां पहले रखी थी। सूत्रों के मुताबिक, उस दौरान मामला चर्चा में था, इसलिए नेताओं व तहसील स्तर के अधिकारियों में तय हो गया था कि गुमटी दोबारा रखी जाएगी, लेकिन थोड़े समय बाद। हुआ भी वही। जब डेढ़ महीने बीत गए तो फिर गुमटी रखकर कब्जा कर लिया गया है। वहीं गांव निवासी मुनेश्वर की गुमटी को हटाया गया था, जिसे रखने नहीं दिया।

मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब लगातार तहसील क्षेत्रों में निरीक्षण कर सरकारी जमीनों पर हुए अवैध कब्जों के मामलों में कार्रवाई के निर्देश देती रहती हैं। इसके बावजूद सरकारी जमीन पर कब्जा हो रहा है।

एसडीएम पवन पटेल ने कहा कि मेरी हाल ही में 6 मोहनलालगंज पोस्टिंग हुई है। पूरा मामला संज्ञान में नहीं है। हालांकि, शुक्रवार को मामले की शिकायत मिली है। इसका संज्ञान लेकर जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी। सरकारी जमीन पर कब्जा किसी कीमत पर नहीं होगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *