15 माह की बच्ची से क्रूरता: थप्पड़ मारे, जमीन पर पटका.. जांघ पर काटा, हैवानियत करने वाली को भेजा बाल सुधार गृह
1 min read
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा सेक्टर-137 स्थित पारस टियरा सोसाइटी के डे केयर में 15 माह की बच्ची के साथ क्रूरता के मामले में पुलिस ने नाबालिग सहायिका को सोमवार को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया। जहां से उसे बाल सुधार गृह भेजा गया है। वहीं संचालिका सोमवार को भी अपना बयान दर्ज कराने के लिए नहीं पहुंची। मंगलवार को मामले में पुनः सुनवाई होगी।
पारस टियरा सोसायटी में रहने वाली बच्ची की मां मोनिका देवी पुत्री वेदांशी पटेल को ब्लिपी डे केयर में पढ़ने के लिए भेजा था। 4 अगस्त को जब वह अपनी पुत्री को डे केयर से लेकर आईं तो वह जोर-जोर से रो रही थी। कपड़े बदलने पर उसकी दोनों जांघों पर गोल घेरे में दांत काटने के निशान दिखाई दिए।
जब मां ने बच्ची को डॉक्टर को दिखाया, तो उन्होंने चोट को दांत से काटा जाना बताया। जब डे केयर की सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो उसमें दिखा कि बच्ची की देखभाल करने वाली सहायिका ने पहले बच्ची को थप्पड़ मारा फिर उसे हाथ से नीचे पटका। प्लास्टिक के बैट से पिटाई के बाद बच्ची की जांघों पर दांत से काटा।
पुलिस ने मामले में बच्ची की मां की शिकायत पर नाबालिग सहायिका और दिल्ली निवासी संचालिका चारू के खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस ने घटना के बाद शुक्रवार को नाबालिग को पकड़ा था, लेकिन पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया था। वहीं बीते शनिवार को संचालिका के पति ऋषि अरोरा को पूछताछ के लिए बुलाया था।
पूछताछ के दौरान पति ने जल्द ही अपनी संचालिका पत्नी को बुलाकर डे केयर के संचालन संबंधी जरूरी दस्तावेज दिखाने की बात कही थी। लेकिन इसे अबतक दिखाया नहीं जा सका है। वहीं पुलिस के बुलाने पर सोमवार को संचालिका कोतवाली नहीं पहुंची। वहीं सोमवार को सुबह घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस की ओर से नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश करने के बाद बाल सुधार गृह भेजा गया है।
सहायिका को पुलिस अभिरक्षा में लेकर माननीय किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया। डे केयर सेंटर के खिलाफ कार्रवाई के लिए बाल कल्याण अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला प्रोबेशन अधिकारी को भी पत्राचार किया गया है। -शक्ति मोहन अवस्थी, डीसीपी सेंट्रल नोएडा
