Latest News

The News Complete in Website

चार बच्चों और दो महिलाओं को लेकर जा रही बोलेरो में लगी आग, मची चीख-पुकार; चंद मिनट में खाक हो गया वाहन

1 min read

सोनभद्र। कोन-तेलगुड़वा मार्ग पर स्थित कनहर पुल पर सोमवार को चलती बोलेरो में आग गई। देखते ही देखते पूरी बोलेरो कुछ ही देर में धू-धूकर जल गई। बोलेरो सवारों ने वाहन से कूदकर खुद को बचाया।

थाना क्षेत्र में रक्षाबंधन मनाकर लौट रही महिलाओं की खुशी उस समय मातम में बदल गई। जब सोमवार की दोपहर उनकी बोलेरो गाड़ी कोटा-कोन संपर्क के कनहर पुल पर अचानक आग की लपटों में घिर गई।

गनीमत रही कि समय रहते सभी सवार बाहर निकल आए, वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि वाहन में शार्ट-सर्किट से घटना हुई है। ग्राम पंचायत पडरक्ष के टोला मनरिया निवासी मोती चंद की बोलेरो लेकर अवधेश चेरो रक्षाबंधन पर ओबरा गया था।

सोमवार दोपहर में बोलेरो लेकर वापस लौट रहा था। वाहन में दो महिलाएं और चार बच्चे सवार थे। कोन-तेलगुडवा मार्ग पर कोटा गांव के पास स्थित कनहर पुल पर बोलेरो पहुंचा, तभी अचानक इंजन से धुआं निकलने लगा। यह देख चालक ने तुरंत गाड़ी रोक दी।

पहुंची पुलिस बाहर उतरकर स्थिति देखने लगा। इसी दौरान सभी महिलाएं और बच्चे भी घबराकर बाहर निकल आए। वह कुछ समझते तब तक बोलेरो से आग की तेज लपटें उठने लगीं। महिलाएं और बच्चे रोते हुए अपनी आंखों के सामने अपनी गाड़ी को जलते देख असहाय खड़े रहे।

स्थानीय लोगों की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। टीम के पहुंचने पर तक आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामवासियों का कहना है कि अगर चालक समय रहते गाड़ी नहीं रोकता, तो हादसा बड़ा हो सकता था। मौके पर जुटे लोगों ने राहत की सांस ली कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *