यूट्यूबर साक्षी मिश्रा ने ससुरालवालों पर दर्ज कराई एक और रिपोर्ट, ससुर-जेठ पर लगाए ये आरोप
1 min read
बरेली। बरेली में यूट्यूबर साक्षी मिश्रा ने इज्जतनगर थाने में अपने ससुरालवालों के खिलाफ एक और रिपोर्ट दर्ज करा दी है। इस बार गालीगलौज करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
साक्षी ने तहरीर देकर इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह को बताया कि उनके ससुर हरीश कुमार उर्फ हरीश नायक लक्खी शाह क्रांतिकारी समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। ससुर, जेठ अभिषेक कुमार, चचिया ससुर शील कुमार और दादी सास सुशीला आए दिन उन्हें और उनके पति अजितेश कुमार को धमकाते हैं। उन्हें धमकाया जाता है कि पहले किए गए मुकदमे वापस ले लो वरना पति-पत्नी और बच्चे को जान से मार दिया जाएगा।
मुकदमे वापस लेने का दबाव बनाने का आरोप
साक्षी ने पुलिस को बताया कि उनके पहले किए गए मुकदमे अदालत में विचाराधीन हैं। इसके बावजूद आरोपी जमानत पर बाहर आकर उन पर दबाव बना रहे हैं कि मुकदमे वापस ले लो। आरोप लगाया कि ससुरालवालों ने उनके कमरे के बाहर ऑडियो रिकॉर्डिंग वाले सीसीटीवी कैमरे लगवाकर उनकी जासूसी शुरू करा दी है। उन्होंने शिकायत की तो पुलिस आरोपियों को समझाकर चली गई। पुलिस ने अब तक कैमरे नहीं हटवाए हैं।
साक्षी के मुताबिक 20 अगस्त की शाम जब उनके पति अजितेश ने कैमरे लगाने का विरोध किया तो ससुर हरीश नायक और दादी सास सुशीला आगबबूला हो गए। झगड़े के दौरान गालीगलौज की। उन पर हमला करने का प्रयास किया। आरोपियों ने साफ कहा कि तेरा जल्द इंतजाम करेंगे, चाहे जेल जाना पड़े। तुझे मारकर ही दम लेंगे। साक्षी ने दादी सास पर गालियां देने का आरोप लगाकर इसके प्रमाण में ऑडियो होने का दावा किया है।
