Latest News

The News Complete in Website

आजमगढ़ : एकतरफा प्यार और दोस्ती के चक्कर में दो युवाओं ने अपना जीवन समाप्त करने की की कोशिश, एक की मौत, दूसरा गंभीर

1 min read

Oplus_0

आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के मड़या मोहल्ला में बृहस्पतिवार की रात एकतरफा प्यार और दोस्ती के चक्कर में दो युवाओं ने अपना जीवन समाप्त करने की कोशिश की। लेकिन स्थानीय लोगों के मौके पर समय से पहुच जाने से एक एक की जान बच गई जबकि दूसरे ने अपनी इहलीला समाप्त कर लिया।

जानकारी के अनुसार, मृतक सुमित निषाद (18) और उसका बचपन का दोस्त आकाश (16) हमेशा साथ रहते थे। आकाश ने बताया कि सुमित हाल ही में एक शादी में गया था, जहां उसकी मुलाकात एक लड़की से हुई। सुमित ने उससे प्यार करना शुरू किया, लेकिन लड़की ने उसका प्यार स्वीकार नहीं किया और उससे बात भी नहीं की। इस बात से सुमित काफी आहत था।

बृहस्पतिवार की शाम सुमित और आकाश शिव मंदिर पहुंचे। मंदिर के पास ही एक पीपल का पेड़ था। आकाश ने बताया कि सुमित ने कहा, अब यहां रहने का कोई मतलब नहीं है, घर से सिर्फ ताने मिलते हैं। ‘ इसके बाद सुमित ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। अपने दोस्त को इस स्थिति में देखकर आकाश भी नियंत्रण खो बैठा और फांसी लगाने की कोशिश करने लगा। तभी आसपास मौजूद लोगों ने आकाश को समय रहते बचा लिया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस घटना ने मोहल्ले में सनसनी फैला दी है। पड़ोसियों और लोगों का कहना है कि दोनों युवक हमेशा साथ रहते थे और उनकी दोस्ती काफी गहरी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आकाश का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।

एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि प्रारंभिक जांच में भूत-प्रेत की बात सामने आई थी, लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ भी नहीं है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *